A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

ब्लॉक प्रमुख को जहरीले जंतु ने काटा, इलाज जारी

घिवही गांव में नव निर्मित मकान पर आने के दौरान जहरीले जंतु के हुए शिकार

दुद्धी सोनभद्र(राकेश कुमार कन्नौजिया)_

झारखंड के गढ़वा जिला अंतर्गत सगमा गांव के वर्तमान ब्लॉक प्रमुख अजय साव पुत्र रामजीत साव उम्र 33 वर्ष ग्राम बीरबल ब्लॉक संगमा के प्रमुख ने बुधवार को विंधमगंज थाना स्थित घिवही गांव में लाइन होटल के बगल में स्थित नवनिर्मित मकान पर शाम 6:00 बजे आए हुए थे,कि एक कमरे में जब दरवाजा खोला तो एक जहरीले जंतु ने उन्हें काट लिया, जिससे उनके बाएं पैर के अंगूठे से खून बहने लगा, मौके पर मौजूद उनके सहयोगियों ने निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में लाकर भर्ती कराया,जहां उपस्थित चिकित्सक के द्वारा इलाज जारी है। और उन्हें खतरे से बाहर बताया जा रहा है।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!