A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तराखंडताज़ा खबर

गंगा में बहे कावड़िये की एसडीआरएफ की टीम ने बचाई जान

हरिद्वार। आज दिनांक 31.7.2024 को शिव भक्त मनोज शर्मा पुत्र दशरथ शर्मा उम्र 35 वर्ष, निवासी गुड़गांव हरियाणा , जो अपने साथियों के साथ सतनाम साक्षी घाट निकट प्रेम नगर आश्रम पुल,हरिद्वार पर गंगा स्नान कर रहा था । नहाते वक्त पैर फिसल जाने के कारण वह पानी के तेज प्रवाह में बहने लगा । प्रेम नगर आश्रम घाट पर पहले से ही सतर्क एसडीआरएफ टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उक्त शिव भक्त का सफल रेस्क्यू किया। उक्त शिव भक्त व उसके साथियों व वहां मौजूद सभी कावड़ियों द्वारा एसडीआरएफ टीम का धन्यवाद किया गया।
रेस्क्यू टीम कर्मचारीयों का विवरण इस प्रकार है।
सब इंस्पेक्टर आशीष त्यागी ,
एडिशनल सब इंस्पेक्टर पर्वेंद्र धस्माना,
मुख्य आरक्षी कपिल कुमार,
आरक्षी रमेश उनियाल,
आरक्षी अजय गुसाई,
आरक्षी गुड्डू कुमार,
होमगार्ड अंकित शर्मा व शरद पवार,

Back to top button
error: Content is protected !!