
हरिद्वार। आज दिनांक 31.7.2024 को शिव भक्त मनोज शर्मा पुत्र दशरथ शर्मा उम्र 35 वर्ष, निवासी गुड़गांव हरियाणा , जो अपने साथियों के साथ सतनाम साक्षी घाट निकट प्रेम नगर आश्रम पुल,हरिद्वार पर गंगा स्नान कर रहा था । नहाते वक्त पैर फिसल जाने के कारण वह पानी के तेज प्रवाह में बहने लगा । प्रेम नगर आश्रम घाट पर पहले से ही सतर्क एसडीआरएफ टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उक्त शिव भक्त का सफल रेस्क्यू किया। उक्त शिव भक्त व उसके साथियों व वहां मौजूद सभी कावड़ियों द्वारा एसडीआरएफ टीम का धन्यवाद किया गया।
रेस्क्यू टीम कर्मचारीयों का विवरण इस प्रकार है।
सब इंस्पेक्टर आशीष त्यागी ,
एडिशनल सब इंस्पेक्टर पर्वेंद्र धस्माना,
मुख्य आरक्षी कपिल कुमार,
आरक्षी रमेश उनियाल,
आरक्षी अजय गुसाई,
आरक्षी गुड्डू कुमार,
होमगार्ड अंकित शर्मा व शरद पवार,