
सागर । वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी।स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सागर प्रवास पर पधारे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं सागर जिला प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल का प्रभारी मंत्री बनने के बाद प्रथम आगमन अवसर पर नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने क्षेत्र के ग्राम भापेल में क्षेत्रवासियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ पुष्प गुच्छ एवं फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया।स्वागत अवसर पर विधायक लारिया ने कहा कि आपके सागर जिला प्रभारी मंत्री बनने से जिले में विकास की गति और तेज होगी।इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि विधायक लारिया एवं क्षेत्रवासियों का स्नेह पाकर अभिभूत हूं।।मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि सागर जिले के विकास के लिए पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करूंगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सपनों और संकल्प को हम सब मिलकर पूरा करेंगे।इस अवसर पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता,पदाधिकारी एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।