
” प्रो ( डॉ) रामजतन सिन्हा के कॉंग्रेस पार्टी में शामिल होने पर नेताओं, कार्यकर्ताओं में हर्ष ”
आज अखिल भारतीय कॉंग्रेस कमिटी कार्यालय दिल्ली में सी डब्लू सी के सदस्य सांसद नासिर हुसैन, मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा, बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के अध्यक्ष सांसद डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह जी की मौजूदगी में अपने पुराने घर कॉंग्रेस में वापस आने पर गया जिला कॉंग्रेस के नेताओं, कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए, पार्टी को इनके लंबे राजनीतिक, सामाजिक क्षेत्रों के अनुभव का लाभ मिलेगा।
हर्ष व्यक्त करने वालों में गया जिला कॉंग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ गगन कुमार मिश्रा, बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद यादव, डॉ राम उदय प्रसाद, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष राम प्रमोद सिंह, सूदन सिंह, बाबूलाल प्रसाद सिंह, युगल किशोर सिंह, विद्या शर्मा, दामोदर गोस्वामी, प्रद्युम्न दुबे, बैजू प्रसाद, बलिराम शर्मा, शशिकिशोरशिशु, श्रीकांत शर्मा, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, कॉंग्रेस सेवा दल के प्रदेश महासचिव अमरजीत कुमार, संगठक टिंकू गिरी, उदय शंकर पालित, प्रदीप शर्मा, रंजीत कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार निराला, शिव कुमार चौरसिया, बाल्मीकि प्रसाद, राजीव कुमार सिंह उर्फ लबी सिंह, अमित कुमार सिंह उर्फ रिंकू सिंह, आदि शामिल हैं।
नेताओं ने कहा कि बिहार के लोकप्रिय प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह जिनके प्रयास एवं हार्दिक इच्छा से प्रो ( डॉ) रामजतन सिन्हा कॉंग्रेस पार्टी में वापस आए, और इनके बारे छात्र नेता से लेकर संगठन क्ष्मता, तथा इनके अनुभव की चर्चा करते हुए इनके कॉंग्रेस कॉंग्रेस में वापस आने का स्वागत किया।
भवदीय
डॉ गगन कु मिश्रा विजय कु मिट्ठू
( अध्यक्ष) ( प्रदेश प्रवक्ता)
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीजन हेड गया
- ♥वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज