
श्रीगंगानगर। (राकेश घिंटाला)स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में भारत-पाक सीमा पर तैनात सैनिकों के लिए नि:शुल्क मल्टी-स्पेशियलिटी स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। फोर्टिस अस्पताल, गुडग़ांव द्वारा श्रीगंगानगर जिले के ग्राम रोहिड़ावाली के समीप बीएसएफ की क्यू हैड पोस्ट पर आयोजित इस शिविर में सैनिकों की रक्तचाप (बीपी) जांच, ब्लड शुगर तथा ई.सी.जी. जांच निशुल्क की गई। ग्रामवासियों की भी स्वास्थ्य सम्बन्धी जांचें नि:शुल्क की गई। शिविर में फोर्टिस अस्पताल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. वैभव जैन द्वारा हृदय से सम्बन्धित जांचें की गई तथा हृदय रोग से बचाव एवं उपचार के बारे में आवश्यक परामर्श दिया गया। इस मौके पर हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. आशीष गुप्ता ने मस्कुलोस्केलेटल परामर्श और विशेषज्ञ सलाह प्रदान की। इस अवसर पर बीएसएफ़ के कंपनी कमांडर मुकेश कुमार पंकज क्यू हेड, सरपंच रोहिड़ावाली सलोचना देवी, प्रकाश कुमार, मुरलीधर, बलविंदर सिंह, मनीष कुमार, फोर्टिस हॉस्पिटल गुरुग्राम के स्टेट हेड मनजीत शर्मा तथा संभाग प्रभारी पीयूष भनोत सहित बड़ी संख्या में बीएसएफ जवान तथा ग्रामवासी उपस्थित थे।