A2Z सभी खबर सभी जिले की

नवांकूर सखी हरियाली यात्रा का शुभारम्भ

प्रकृति को सबारने नवांकुर सखी का सहयोग

विदिशा – कुरवाई * प्रकृति को संवारने में नवांकुर सखी का सहयोग अमूल्य: जन अभियान परिषद विकास खंड समनबयक कुरवाई आशीष जैन
मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला विदिशा के कुरवाई विकासखंड के सेक्टर लायरा की नवांकुर संस्था रामप्रयास समाज कल्याण समिति के संयोजन में आज हरियाली अमावस्या के शुभावसर पर नवांकुर सखी हरियाली यात्रा का आयोजन ग्राम पंचायत जरगुवा में हुआ जिसमे मुख्य वक्ता के रूप में जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक श्री आशीष जैन ने संबोधित करते हुए कहा की नवांकुर सखी के माध्यम से हमको पर्यावरण की अलख जगाना है,नवांकुर सखियां ग्राम स्तर पर पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभायँगी ।कार्यक्रम में जनपद सदस्य दीपचंद सप्रे जरगुवा पंचायत के सरपंच श्री संजय राठौर ने सबको पौधारोपण के महत्व पर विचार रखे कार्यक्रम में मंडल उपाध्यक्ष श्री दीनदयाल कुशवाह ने भी पर्यावरण और समाज पर अपने विचार रखे । मंचासीन अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का सुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ प्रारंभ हुआ,संस्था के अध्यक्ष बलवीर प्रजापति ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम का संचालन
उक्त कार्यक्रम में श्री रघवीर सिंह वार्ड मेंबर,कुँवर राज जी वार्ड मेंबर श्रीमति भगवती कुशवाह, सहित ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्य एवं बड़ी संख्या में नवांकुर सखी उपस्थित रही।

Back to top button
error: Content is protected !!