महानगरपालिका नागपुर, स्वच्छता अभियान के अंतर्गत “‘आत्मनिर्भर वार्ड”नामक परियोजना आरंभ कर रही है। यह परियोजना एक सितंबर से आरंभ होगी। महानगरपालिका प्रशासक एवं अधिकारियो ने आम जनता से शहर को स्वच्छ एवं सुंदर रखने के लिए इस अभियान से जुड़ने की अपील की है। महनगरपालिका प्रशासक ने कहा कि गीले एवं सूखे कचरे को अलग अलग रखने, कचरा संग्रहण वाहनो मे विभाजन एवं हर घर से कचरा एकत्रित करने के लिए जीपीएस एप्प का उपयोग किया जायेगा। गीले कचरे का वार्डो मे ही निष्पादन एवं सूखे कचरे का नियमानुसार निष्पादन किया जायेगा। इस अभियान मे सामाजिक संगठनो के सहयोग से वार्ड मे एक विकेंद्रीकरण स्थापित किया जायेगा। प्रयोगात्मक तौर पर आत्मनिर्भर वार्डो हेतु कार्य करने के लिए वार्डो को इस प्रकार चुना गया है-: मंगलवारी जोन प्रभाग-01, आशी नगर जोन प्रभाग-07, सतरंजीपुरा जोन प्रभाग-05, गांधीबाग जोन प्रभाग-18, लक्षमीनगर जोन प्रभाग-16, धरमपेठ जोन प्रभाग-15, हनुमाननगर जोन प्रभाग- 31, धंतोली जोन प्रभाग-35, नेहरू नगर जोन प्रभाग-28, लकडगंज जोन प्रभाग- 23,
2,500