ताज़ा खबर

सुभद्रा योजना के नाम पर भाजपा ने छल किया: दीपाली दास

झारसुगुड़ा की पूर्व विधायक व बीजद नेत्री दीपाली दास ने बुधवार को अपने आवास पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुभद्रा योजना पर भाजपा पर निशाना साधा. आरोप लगाया कि सुभद्रा योजना के नाम पर भाजपा ने राज्य की आधी आबादी के साथ छल किया है. सुनो की समय भाजपा ने घोषणा की थी कि राज्य की सभी महिलाओं को सुभद्रा योजना में 2 वर्ष के लिए ₹50000 का वाउचर दिया जाएगा, लेकिन सरकार बनाने के बाद सुभद्रा योजना में जो एस ओपी जारी की, उसमें 21 वर्ष से कम व 60 वर्ष से अधिक की महिलाओं को इससे दूर रखा गया है, जो महिलाएं सरकारी काम करती है और जो पेंशन पाती है, उन्हें भी इसमें शामिल नहीं किया गया है, इससे सफाई कर्मचारी आशा कर्मी, आंगनबाड़ी कर्मी को भी दूर रखा गया है,अब कहां जा रहा है कि 1 साल में प्रत्येक 6 महीने में एक-एक बार पांच 5000 रुपए यानी ₹10000 मिलेंगे, दीपावली दास ने सरकार से पूछा है कि क्या सुभद्रा योजना बीजेपी का चुनावी जुमला था, जिसकी केवल सरकार बनाने व वोट पाने के लिए घोषणा की गई थी, पहले घोषणा की गई कि इसमें दिव्यांग व अविवाहित महिला शामिल नहीं होगी, फिर दो दिन बाद कहा कि इसमें कुछ सुधार किया गया है, अब इसमें दिव्यांग व अविवाहित भी शामिल होंगे, इसी तरह चुनाव के पहले भाजपा के बड़े-बड़े नेता यहां आकर 300 यूनिट फ्री बिजली की बात कही थी लेकिन अब सरकार की उपमुख्यमंत्री कहती है कि हमने ऐसा कुछ नहीं कहा भत्ता देने की बात भी कही थी दीवाली दास ने कहा कि अब पता चला है कि भाजपा केवल जुमलेबाजी करती है उन्होंने अब आरोप लगाया कि लैइक्रा के राऊतबहाल गांव में एक महिला का सीर मूडवाने की घटना में भाजपा समर्थित लोग शामिल थे, प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला परिषद अध्यक्ष तुलावती मिंज, नगर पालिका अध्यक्ष रानी हाथी, झारसुगुड़ा ब्लाक अध्यक्ष चित्रसी पटेल, बीजद जिला अध्यक्ष रोजलीन पटेल, लेकरा जिला परिषद सदस्यअंजुक्ता बेहरा, बेलपहाड नगर पालिका उपाध्यक्ष रीना सूना,लखनपुर ब्लॉक अध्यक्ष हितेश्वरी तीरीया, झारसुगुड़ा जिला परिषद सदस्य रीना सागर, किरमिरा ब्लॉक बीजद अध्यक्ष सपनामई पटेल समेत अन्य मनचासी थे।

Back to top button
error: Content is protected !!