
श्री चंद्र भगवान के वार्षिक जन्मो उत्सव पर निकाली गांव में शोभा यात्रा।
पाली रोहट क्षेत्र के कानावास में श्री कुंडेश्वर महादेव मंदिर के श्री श्री 108 महंत श्री बलदेव मुनि जी उदासीन के गुरुदेव श्री चंद्र भगवान के वार्षिक जन्मोत्सव पर बुधवार रात्रि को विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया पुनम गिरीं पार्टी सोनाई लाका द्वारा अपने भजनों की प्रस्तुतियां दी। गुरुवार 12 सितंबर 2024 को सवेरे श्री श्री 1008 जगतगुरु बाल यति श्री चंद्र भगवान की रथ में तस्वीर रखकर गांव में शोभा यात्रा निकाली गई हजारों की संख्या में भक्त गण जयकारे लगाते नाचते गाते कुंडेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे। विशाल आम सभा व महाप्रसादी काआयोजन किया गया। पहले साधु संतों को भोजन कराया गया जिसमें भावरी मंहत वस्तापुरी जी, सोनाईलाका मठ किशन भारती जी, मांगू पुरी की मूल भारती भंवरपुरी जी, चंदन भारती जी नेहरू लाल राव , भाजपा नेता घीसुदास वैष्णव, रोहट मंडल अध्यक्ष प्रताप सिंह जोधा, प्रकाश जी ,गोपाल सिंह चोटिला, भगाराम पटेल सवाईपुरा, मंगल सिंह, शंकर लाल फुलवारिया, ढाबर सरपंच प्रभु राम सुथार, पप्पू देवासी, पुनाराम देवासी, विराम भाई गुर्जर, वरदाराम देवासी धर्मधारी, कनजी गुर्जर, पूर्व सभापति कुसुम सोनी अमर भारती जी सुखा भारती, चोथाराम डांगी, भूराराम आसपास के हजारों ग्राम वासी मौजूद रे आयोजन कर्ता कुंडेश्वर महादेव कानावास।











