A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबरनोहरराजस्थानहनुमानगढ़

भुकरका में अपाला स्कूल के खिलाड़ियों के साथ मारपीट, कई खिलाड़ी चोटिल।

पुलिस थाना नोहर को सौंपा परिवाद,कानूनी कार्यवाही की मांग।

http://मोहरसिंह,,नोहर,जिला हनुमानगढ़,राजस्थान। भुकरका में आयोजित जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के साथ हुई मारपीट के मामले को लेकर पुलिस थाना नोहर में परिवाद पेश कर मुकदमा दर्ज कर कानूनी की मांग की गई हैं। जानकारी देते हुए अपाला स्कूल नोहर के कोच नदीम ने बताया कि 17 वर्षीय जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मैच मेजबान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भुकारका तथा अपाला स्कूल ऑफ एजुकेशन, नोहर के मध्य खेला जा रहा था। मैच के दौरान खिलाड़ी द्वारा फाउल होने पर फाउल नही दिया गया, मारपीट के दौरान खिलाड़ी घायल हो गए। घायल को संभालने नदीम जब ग्राउंड में सार संभाल करने गए तो टीम मैनेजर महफूज ,असलम,अजय आदि ने लड़ाई झगड़ा शुरू कर दिया व मारपीट की। मारपीट में के चोट साफ दिखाई दे रहे हैं, खिलाड़ियों को गंभीर चोटें आई जिस कारण वे आगमी मैच खेलने में भी असमर्थ हो गए। खेल मैदान पर विद्यालय के स्टाफ, कोच तथा खिलाड़ियों को धमकियां देते हुए अभद्र वव्यवहार किया गया। बता दें कि मैदान में मैच के दौरान रेफरी, लाइनमैन आदि सभी भुकरका के थे,जिसकी मेजबान टीम फाइनल में भाग ले रही थी। यह आचरण खेल के नियमों के विरुद्ध है। यह आयोजन समिति की खेल एवम् अपाला स्कूल के प्रति द्वेष एवम् दुर्भावना को दर्शाता है। मामले में कानूनी कार्यवाही की मांग की गई हैं। आवशक कार्यवाही हेतु प्रतिलिपि जिला कलेक्टर, हनुमानगढ़ जिला शिक्षा अधिकारी हनुमानगढ़ उपखंड अधिकारी नोहर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नोहर नोहर को प्रेषित की गई हैं।।

Back to top button
error: Content is protected !!