
महू में लगातार एक्सीडेंड की वजह से गौ वंश की मृत्यु पर चिंता व्यक्त करते हुए तहसील कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए अनुविभागीय अधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया,
बजरंग दल द्वारा प्रतिदिन एक्सीडेंट में घायल गौ वंशो का इलाज एवं मृत गोवंशो का अंतिम संस्कार किया जा रहा है लेकिन गौ पालक दोहन के पश्चात गौ वंशो को रोड पर ही छोड़ देते है जिससे गौ माता कचरा खाकर अपना जीवन यापन करती है साथ ही रोड पर बैठने के कारण या तो घायल होती है या मृत हो रही है ।। इसी विषय को लेकर आज बजरंग दल महू नगर प्रखंड द्वारा प्रदर्शन करके अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन दिया जिसमे प्रशासन से निम्न मांगे रखी गई :-
1) प्रत्येक गौ पलको की सूची बनाकर उन्हें चेतावनी दी जाए की अगर रोड पर गौ वंश प्राप्त हुए तो दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।।
2) रोड पर घूम रहे गौ वंशो को गौशाला में छोड़ा जाए साथ ही वहां से आपकी अनुमति के बिना कोई गौ वंश छोड़ा नहीं जाए।।
3) घायल गौ वंश के इलाज की व्यवस्था एवं मृत गौ वंशो के अंतिम संस्कार की व्यवस्था प्रशासन सुनिश्चित करे ।
4) प्रत्येक ग्राम एवं नगर ईकाई में सामाजिक लोगो को साथ लेकर प्रशासन समिति बनाए जिससे गौ वंश संरक्षित हो सके।
5 ) गौ शालाओं की संख्या बढ़ाई जाए साथ ही उनकी सुविधाए बेहतर की जाय।
6) महू क्षेत्र में कई स्थानों पर गौ वध हो रहा है साथ ही गौ मांस विभिन्न क्षेत्रों में विक्रय किया जा रहा है जिस पर बजरंग दल ने कई बार प्राथमिकी दर्ज कराई गई है लेकिन प्रशासन कोई ठोस कार्यवाही नही कर रहा है ।। जो लोग गौ वध गौ मांस तस्करी में शामिल है ऐसे लोगो को चिन्हित कर रासुका के तहत कार्यवाही की जाए,
साथ ही बजरंग दल द्वारा प्रशासन से अनुरोध किया है की जहां भी संगठन के कार्यकर्ताओं की जरूरत पड़ेगी इस नेक कार्य में सदेव उपस्थित रहेंगे ।। साथ ही ये कहा की अगर ठोस कार्यवाही नही की गई तो कार्यकर्ता उग्र आंदोलन के लिए भी तैयार रहेंगे , साथ ही इसी तरह का प्रदर्शन जल्द ही केंट बोर्ड कार्यालय पर भी किया जायेगा,
तहसीलदार विवेक सोनी ने आश्वासन दिया है की वो जल्द ही निकाय के अधिकारियों को बुला कर इस पर योजना बनाकर कार्यवाही करेंगे
Location महुगांव
Mhow vande Bharat Live TV News Reporter Dharmendra Singh