A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेकांकेरकोंडागांवजगदलपुरदन्तेवाड़ाबस्तर
Trending

नेशनल लोक अदालत के तृतीय चरण में 11,916 प्रकरणों का हुआ निराकरण सालों से उलझे हजारों मामले सुलझे

दंतेवाड़ा, 22 सितम्बर 2024। नेशनल लोक अदालत में प्रधान जिला न्यायाधीश श्री विजय कुमार होता के निर्देशानुसार तीनो राजस्व जिला दंतेवाडा, सुकमा, बीजापुर एवं बचेली के न्यायालय में कुल 11 खंडपीठों का गठन किया गया था। सभी न्यायालयों में प्री लिटिगेशन के मामले जैसे बैंक, विद्युत, नलजल, बीएसएनएल एवं राजस्व न्यायालयों के मामलों को मिलाकर कुल 10 हजार 225 रूपये के प्रकरण रखे गये थे। जिनमें से कुल- 9 हजार 94 मामले निराकृत हुए। जिसमें कुल-23 लाख 28 हजार 518 रूपये राशि का अवार्ड पारित किया गया।

इसके अलावा न्यायालयों में लंबित नियमित मामले कुल 2 हजार 942 रखे गये थे। जिनमें से कुल- 2 हजार 822 मामलों का निराकरण करते हुए कुल 18 लाख 021 हजार 252 रूपये राशि का एवार्ड पारित किया गया। उक्त लोक अदालत वर्चुअल एवं भौतिक दोनों रूप में आयोजित किया गया था।

नेशनल लोक अदालत में आज मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण दतेवाड़ा के खण्डपीठ कमांक 1 के पीठासीन अधिकारी माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश श्री विजय कुमार होता के न्यायालय के मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणों में कुल 6 प्रकरणों का निराकरण करते हुए कुल राशि 5590000/-रू० का अवार्ड पारित किया गया, तथा 01 क्रिमिनल, अपील का निराकरण किया गया। न्यायाधीश परिवार न्यायालय श्री संतोष कुमार तिवारी के न्यायालय के वैवाहिक प्रकरणों में कुल 1 प्रकरण का निराकरण किया गया। जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीशश्री प्रवीण कुमार प्रधान, दंतेवाड़ा के न्यायालय से कुल-2 मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण का निराकरण करते हुए 295000/-रू० का अवार्ड पारित किया गया।
जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश श्री दीपक कुमार देशलहरे के न्यायालय से कुल- 3 मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण एवं 1 सिविल प्रकरण का निराकरण करते हुए 1550000/-रू० का अवार्ड पारित किया गया।जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश श्री शैलेश कुमार शर्मा, पॉक्सो कोर्ट न्यायालय से कुल 1 मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण 4 सिविल प्रकरण का निराकरण करते हुए 932148/-रू0 की डिक्री किया गया।
जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश श्री शान्तनु कुमार देशलहरे नक्सल कोर्ट न्यायालय से कुल 3 आपराधिक प्रकरण 1 मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण का निराकरण करते हुए 2476000/-रू0 की डिक्री किया गया। इसके साथ ही
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर एंव न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी बचेली, एवं प्रधान मजिस्ट्रेट श्री किशोर न्याय बोर्ड दंतेवाड़ा के द्वारा भी अधिक से अधिक मामलें इस लोक अदालत में राजीनामा हेतु रखे गये थे और कुल 2800 रेगुलर मामलों का निराकरण किया गया।
कुल मिलाकर जिला मुख्यालय में नेशनल लोक अदालत का आयोजन समक्ष रखे गए समस्त प्रकरणों का निराकरण करके सफल सिद्ध हुआ है। और आगामी नेशनल लोक अदालत 14 दिसंबर 2024 को आयोजित होगी।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!