लग रहा है मानसून एक बार फिर से वापसी कर रहा है। दक्षिण पश्चिम मानसून ने पश्चिमी राजस्थान एवं कच्छ से वापसी कर ली है। इस वर्ष मानसून सत्र मे बारिश का स्तर लगभग पांच प्रतिशत रहा है। विदर्भ क्षेत्र मे भी सामान्य से अधिक बारिश हुई है। विदर्भ सहित देश के कई राज्यों मे फिर से बारिश शुरू हो गई है। विदर्भ के कुछ जिलों मे लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर है। मौसम विभाग ने नागपुर सहित विदर्भ के अनेक क्षेत्रों के लिए अगले तीन से चार दिनों मे अच्छी बारिश होने की संभावना जताई है। नागपुर मे आज मंगलवार की सुबह से ही आसमान मे काले काले बादल छाये रहे। सुबह से हल्की बारिश की शुरूआत भी हो गई। आसमान मे बादलों के छाये रहने एवं बारिश शूरू हो जाने से लोगो को राहत महसूस हो रहा है। उमस और गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
2,500