A2Z सभी खबर सभी जिले की

बिजली नहीं तो बिल नहीं

जहानागंज आजमगढ़
बिजली की अनियमित कटौती व ट्रांसफार्मर के संबंध में बुनकर सेवा समिति के अध्यक्ष शकील अहमद के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में विद्युत सब स्टेशन पहुंचकर विभाग के जेई छोटे लाल यादव को ज्ञापन देकर बिजली कटौती की समस्या के बारे में बताया और अध्यक्ष ने कहा कि इस बिजली से एक दिन में एक भी साड़ी तैयार नहीं हो पा रही है जिससे हम लोग भूख मरी के कगार पर पहुंच चुके हैं अगर साड़ी की सप्लाई नहीं होगी तैयार नहीं होगा तो हम बिल कहां से जमा करेंगे कहा कि जब तक बिजली का सुधार नहीं होगा तब तक हम लोग बिजली बिल जमा नहीं करेंगे।
विद्युत सब स्टेशन जहानागंज से संचालित चार फिटरो की बिजली कटौती से लोगों में आक्रोश भरा हुआ है इस भीषण गर्मी में बिजली कटौती से बुनकर दुकानदार ग्रामीण क्षेत्र में किसान धान की फसलों में पानी देने के लिए जहां परेशान है वही रात में बिजली नहीं आने से लोग घरों के बाहर सड़कों पर टहल रहे हैं तथा घरों मे मच्छरों प्रकोप इतना ज्यादा है कि लोग सो नहीं पा रहे हैं जिससे परेशानी होती है। नगर पंचायत क्षेत्र के मोहम्मद अजहर सलीम सेठ नेहाल किराना सुहेल शमशाद आदि लोगो का कहना है कि बिजली कटौती से घरों में पानी मच्छर मोबाइल रिचार्ज उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल है घर के अंदर बच्चे बूढ़े काफी परेशान हैं हम लोग रात भर सड़क पर टहलकर किसी तरह रात गुजार रहें हैं। पावर लूम नहीं चलेगा तो दो पैसे की इनकम नहीं होगी इसलिए हम लोगों ने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि जब तक बिजली का सुधार नहीं होगा तब तक बिल हम जमा नहीं करेंगे क्योंकि सब स्टेशन पर कभी भी फोन करिए तो सिर्फ एक ही जवाब मिलता हैं ओवरलोडिंग से टिप हो जा रही है। इस बिजली कटौती से बहुत ज्यादा जन आक्रोश व्याप्त है लोग परेशान है।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!