भामाशाह ने स्कूल में वाटर कूलर और फर्निचर भेंट की:बच्चों को मिलेगा ठंडा पानी, विद्यालय परिवार ने जताया आभार….
मकराना के समीपवर्ती गाँव दिलढा़णी के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मे शुक्रवार को गाँव के दामाद जयपुर निवासी गुलाब सिंह शेखावत ने बच्चों के लिए 1 वाटर कूलर, 20 सेट फर्नीचर एवं 2 अलमारी सप्रेम भेंट किया है | जिसकी कुल लागत 102000(एक लाख दो हजार)रुपए है। गत दिनों गुलाब सिंह शेखावत ने अपने ससुराल आए तो सरकारी स्कूल कानिरक्षण कियाजिसमे विद्यालय के शिक्षक जितेंद्र सिंह जी ने बताया कि स्कूल में बच्चों के लिए ठंडे पानी की ओर बच्चों के बैठने की समस्या के बारे मे बताया।स्कूल में बच्चों के लिए पीने के लिए ठंडे पानी की ओर बच्चों के बैठने के लिए फर्नीचर की व्यवस्था नही थी | जिसको लेकर बच्चों को पीने के पानी के लिए समस्या का सामना करना पड़ता था। इस दौरान भामाशाह श्री गुलाब सिंह जी शेखावत की ओर से आज बच्चों के ठंडे पानी के लिए एक वाटर कूलर और फर्निचर की कुर्सियां भेंट की गई है। अब स्कूली बच्चो को ठंडा पानी पीने को मिलेगा ओर बैठने के लिए आरामदायक कुर्सियां मिलेगी।
- रिपोर्टर – नटवर लाल जांगिड
- वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ जिला डीडवाना कुचामन