
अमौली कस्बा समेत ग्रामीण क्षेत्रों में चार दिनों से पेयजल आपूर्ति पूरी तरह से धवस्त पीने के पानी के लिए दर-दर भटक रहे ग्रामीण कस्बे के ग्रामीणों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री से पेयजल की समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगाई अमौली लोगों को स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के लिए कस्बे में स्थापित पानी की टंकी से पेयजल की आपूर्ति चार दिनों से पूरी तरह से धवस्त है जिससे कस्बा वासियों समेत क्षेत्र के दर्जनों गांव के ग्रामीण बुरी तरह प्रभावित हैं पीने के पानी के लिए दर दर भटकने को मजबूर है पानी की टंकी के दो ट्यूबवेल काफी अरसे से खराब पड़े हुए हैं किसी प्रकार एक दो ट्यूबवेल से बमुश्किल एक चौथाई लोगों को ही आपूर्ति हो पाती था उन ट्यूबवेलों के भी खराब हो जाने से बीते चार दिनों से पेयजल के लिए ग्रामीणों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है पूर्व में भी पेयजल की समस्या से निजात के लिए ग्रामीण क्षेत्रीय विधायक से गुहार लगा वही विभागीय अधिकारियों की उदासीनता से भी ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है देर शाम कस्बे के जगदंबा इंटर कॉलेज के संस्थापक श्रीनारायण तिवारी के आवास में निजी कार्यक्रम में पहुंची पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति से ग्रामीणों ने पेयजल की समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगाई पूर्व केंद्रीय मंत्री ने जनपद के अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता करते हुए तत्काल समस्या निवारण के लिए निर्देशित किया इस दौरान भाजपा के पदाधिकारी एवं ग्रामीण मौजूद रहे
मानस मिश्रा