A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशगोंडा

पालिका परिषद गोंडा के संयुक्त तत्वाधान में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

 

 

 

जिला हेड आवेश अंसारी

पालिका परिषद गोंडा के संयुक्त तत्वाधान में स्वच्छता हीसेवा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

गोंडा। मेरा युवा भारत एवं नगर पालिका परिषद गोंडा के संयुक्त तत्वाधान में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत परसन पुरवा मोहल्ले से आईटीआई तक अधिशासी अभियंता संजय मिश्रा एवं स्वच्छता अभियान की ब्रांड एंबेसडर डॉक्टर रेखा शर्मा सहित मोहल्ले के 35 युवा नागरिकों ने मोहल्ले में झाड़ू लगाते हुए समाज को संदेश दिया “ना गंदगी करेंगे, ना गंदगी करने देंगे”। बुधवार दो अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर मोहल्ले की सफाई करते हुए डॉक्टर रेखा शर्मा ने युवा पीढ़ी को अपना शरीर, अपना आंगन,अपनी गली, अपना मोहल्ला ,अपनी बस्ती और अपना नगर स्वच्छ रखने के लिए जागरूक किया। उन्होंने गांधी जी एवं शास्त्री जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को स्वस्थ एवं स्वच्छ रहने का संदेश दिया। वहीं नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी संजय मिश्रा ने उपस्थित जन समूह से स्वच्छता अभियान में नगर पालिका के साथ कदम से कदम मिलाकर इस अभियान को सफल करने और अपने वातावरण को स्वच्छ करने की अपील की। मेरा युवा भारत के कार्यक्रम समन्यवक रजनीकांत ने स्वच्छता अभियान में सराहनीय कार्य करने वाले सभी युवाओं को टी शर्ट एवं कैप देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में नगर पालिका के नितेश राठौर सहित कई कर्मचारी एवं मोहल्ले की नीलम पाण्डेय, शांभवी तिवारी, पूजा मिश्रा,सौम्या, करिश्मा, रेशमा, रजनी, साक्षी पांडेय ,शुभी तिवारी, कमल नयन पांडेय, नान मिश्रा, रिंकू पांडेय सहित मोहल्ले के अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे और सभी ने स्वच्छता अभियान सफल बनाने का संकल्प लिया।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!