2,514
SUNIL KUMAR PATHAK SISWA BAZAR UP
शाकाहारी नशामुक्ति गौ रक्षक रैली का हुआ आयोजन
परम संत बाबा जय गुरुदेव जी महाराज के अनुयायियों ने निकाली रैली
संत सद्गुरु बाबा उमाकांत जी के निर्देश पर मानव कल्याण के लिए रैली
जीवो पर दया और शाकाहारी बनने का दिया संदेशसंतो के चरण में मिलता है योगफल: डा बलराम भट्ट
महाराजगंजl बाबा जयगुरुदेव धर्म विकास संस्था बाबा जय गुरुदेव नगर उज्जैन के संत बाबा उमाकांत जी महाराज के निर्देश पर पूरे देश में चलाए जा रहे कार्यक्रम के अंतर्गत स्थानीय सोनपति देवी महिला पीजी कॉलेज से जय गुरुदेव के अनुयायियों ने शाकाहारी नशा मुक्ति गौ रक्षक रैली का आयोजन कर महाराजगंज में शाकाहारी बने और जीवो पर दया करते हुए उनकी सुरक्षा किए जाने का संदेश दिया गया l बाबा जय गुरुदेव जी महाराज के आध्यात्मिक उत्तराधिकारी बाबा उमाकांत जी महाराज उज्जैन वाले उनके आदेश में पूरे भारत में यह रैली संपत्ति देवी पीजी कॉलेज से निकलकर मुख्य चौराहा होते हुए उद्योग चौराहा पहुंचा और वहां से कीव रहा अंबेडकर नगर होते हुए मऊ पकड़ में समाप्त हुआ l
बाबा जयगुरुदेव के अनुयायियों के इस रैली में हजारों लोग शामिल रहे, सोनपती देवी महिला महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बाबा जय गुरुदेव के परम शिष्य जवाहरलाल नेहरू पीजी कॉलेज महाराजगंज के प्रबंधक जय गुरुदेव संगत के जिला सचेतक डॉक्टर बलराम भट्ट ने कहा कि संतो के चरण में योगफल मिलता है संत वाणी से पूरा वातावरण गुंजायमान हो जाता है संतो के आशीर्वाद से सभी को परम लक्ष्य की प्राप्ति हो जाती है और बाबा जय गुरुदेव ने शाकाहारी बने और जीवन पर दया करने का जो संदेश दिया है उसे संदेश के चलते उनके संगत के लोग पूरे देश में लोगों को शाकाहारी बनने की तरफ आगे ले जा रहे हैंl
देश में यह अभियान मंडलों में बटे हुए जय गुरुदेव के अनुयायियों द्वारा निकाला जा रहा है। जिसका उद्देश्य समाज में शाकाहार का प्रचार प्रसार एवं सभी जीवो के प्रति दया का भाव, समाज में व्याप्त कुरीतियों से समाज को मुक्त करने का संकल्प है। यात्रा में मुख्य रूप से डॉक्टर बलराम भट्ट, राजस्थान के अनुयाई हरिराम मित्तल,जय गुरुदेव संगत के महाराजगंज के अध्यक्ष रामाज्ञा वर्मा, महामंत्री छेदी चौधरी, कोषाध्यक्ष जगदीश चौधरी, त्रिभुवन वर्मा, श्रीकिसुन, श्रीकांत, सूर्यबली,बैजनाथ वर्मा,सुशील सिंह, विजय बहादुर शर्मा, मदन पांडे,मेवा लाल चौहान, रामाश्रय निषाद, योगेंद्र पासवान, श्रीकिशुन सेठ, लक्ष्मण गौंड़, रामचंद्र विश्वकर्मा, दालसिंगार यादव, देवनारायण वर्मा आदि हजारों कि संख्या में लोग उपस्थित रहे।
Read Next
21/11/2024
सिद्धार्थनगर में कांग्रेसियों ने चौपाल का किया आयोजन
21/11/2024
सिद्धार्थनगर के छात्रों का IISF 2024 में चयन
21/11/2024
ग्वालियर जिले में 24 नवम्बर को होगा दिव्यांग सहायतार्थ महाकुंभ का आयोजन 510 दिव्यांगजनों को बटेंगे नि:शुल्क 710 सहायता उपकरण चीनौर मंडी परिसर में होगा शिविर का आयोजन
21/11/2024
मंडलायुक्त की अध्यक्षता में सिंचाई विभाग व सिंचाई से जुड़े संबंधित विभागों की बैठक संपन्न खेतों तक नहरों से माध्यम से पानी पहुंचाया जाये – मण्डलायुक्त
21/11/2024
शिवजी के मंदिर अनकूट के प्रसाद भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया
21/11/2024
सास-ससुर के नक्शे कदमों पर चल ससुराल का नाम किया रोशन, दीप कंवर को समर्पण समाज गौरव 2024 अवार्ड से सम्मानित किया
21/11/2024
एडवोकेट शिवानी जैन का सह लेखिका के रूप में भारतीय उच्च शिक्षा में प्रौद्योगिकी का प्रभाव पर अध्याय प्रकाशित
21/11/2024
चोरों ने मचाई धमाल बकरा चोरी सहित आभूषणों पर हाथ साफ
21/11/2024
मां सरस्वती शिक्षा समिति द्वारा सम्मानित अधिवक्ताओं को संरक्षक मनोनीत कर, सम्मानित किया
21/11/2024
UP : बैंक लॉकर से 17 किलो सोना चोरी, संभल पहुंची कर्नाटक पुलिस… हिरासत में सराफा समेत चार लोगकर्नाटक पुलिस ने संभल कोतवाली क्षेत्र के एक सराफा कारोबारी समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है। स्टेट बैंक के लॉकर से 17 किलोग्राम सोने की चोरी के मामले में यह कार्रवाई की गई है। UP News: 17 kg gold stolen from bank locker, Karnataka police reached Sambhal… four people in custody
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.
महाराजा अग्रसेन जयंती सम्मानित की गई मेधावी बेटियां सिसवा बाजार मारवाड़ी सेवा समिति व अखिल भारतीय मारावाड़ी युवा मंच इकाई सिसवा बाजार द्वारा गुरुवार की रात महाराज महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव मनाया गया। इस दौरान पांच मेधावी बेटियों एवं उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बाबू लाल अग्रवाल ने किया। स्थानीय श्री श्याम मंदिर परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों एवं उपस्थित लोगों द्वारा महाराज अग्रसेन जी के चित्र पर पुष्प अर्पण के साथ किया गया। इस कार्यक्रम में अग्रसेन जी महाराज के जीवन पर आधारित प्रश्न पूछे गए तथा सही उत्तर देने वालों को पुरस्कृत किया गया। इसी दौरान शिक्षा अर्जन के बाद विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान दे रही पांच मेधावी बेटियों एवं उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया। इस सम्मान के संदर्भ में कार्यक्रम के संचालक दिनेश अग्रवाल ने कहा कि अभिभावकों द्वारा कठिन परिश्रम के बीच अपनी बच्चियों को शिक्षा ग्रहण करने योगदान देने तथा इन बच्चियों द्वारा अपने लगन एवं दृढ़ इच्छा के बल पर समाज में उत्कृष्ट देने के लिए सम्मानित किया जा रहा है। जिससे अन्य अभिभावक एवं बच्चियों को इस उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रोत्साहित किया जा सके । इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुरेश रूंगटा ने कहा कि आज के भौतिकवादी प्रवाह में हम सभी भागते चले जा रहे हैं। अपने पूर्वजों आदर्श पुरुष के व्यक्तित्व एवं उनके सदाचार को भूल गए हैं। ऐसे में हम सभी को अपने पूर्वजों द्वारा बताए गए रास्ते पर चलकर समाज को सदाचारी एवं आज्ञाकारी बनाना होगा। यदि ऐसा नहीं हुआ तो हमारी पुरानी परंपराएं एवं सदाचारी विलुप्त होकर भौतिकवाद की भेंट चढ़ जाएगी। मुख्य अतिथि फूल चंद्र अग्रवाल ने कहा कि सभी कि महाराज के पद चिन्हों पर चलने की आवश्यता है। उन्होंने समाज व मानवता की रक्षाके लिए बहुत कार्य किए है। तभी हम सफलता के उच्चतम स्तर पर पहूंच सकते है। इस अवसर पर रोशन मद्धेशिया महाराज अग्रसेन जी के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उनके चिन्हों पर चलने का सभी से आग्रह किया। इस दौरान समाजसेवी लक्ष्मण प्रसाद तुलस्यान ने अपने संबोधन के माध्यम से उपस्थित जनों में समाज सेवा के प्रति ऊर्जा का संचार किया। चोखराज तुलस्यान सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य गजानन मणि त्रिपाठी ने कहा कि अग्रसेन महाराज जी के गौरवशाली जीवन से हम सभी को प्रेरणा लेते हुए उनके आदर्शों पर चलना चाहिए। कार्यक्रम कगिरजेश जायसवाल ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर हरिराम भालोटिया, जय प्रकाश भालोटिया, मोहन अग्रवाल, धीरज सिंहानियां, रजनीश केडिया, दिनेश भालोटिया, मुकेश बंका, बलराम भलोटीया,बच्चन लाल गौड़,संदीप सिंहानिया, अश्वनी केडिया, निरंजन अग्रवाल, प्रमोद जायसवाल मौजूद रहे।
Related Articles
महाराजा अग्रसेन जयंती सम्मानित की गई मेधावी बेटियां सिसवा बाजार मारवाड़ी सेवा समिति व अखिल भारतीय मारावाड़ी युवा मंच इकाई सिसवा बाजार द्वारा गुरुवार की रात महाराज महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव मनाया गया। इस दौरान पांच मेधावी बेटियों एवं उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बाबू लाल अग्रवाल ने किया। स्थानीय श्री श्याम मंदिर परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों एवं उपस्थित लोगों द्वारा महाराज अग्रसेन जी के चित्र पर पुष्प अर्पण के साथ किया गया। इस कार्यक्रम में अग्रसेन जी महाराज के जीवन पर आधारित प्रश्न पूछे गए तथा सही उत्तर देने वालों को पुरस्कृत किया गया। इसी दौरान शिक्षा अर्जन के बाद विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान दे रही पांच मेधावी बेटियों एवं उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया। इस सम्मान के संदर्भ में कार्यक्रम के संचालक दिनेश अग्रवाल ने कहा कि अभिभावकों द्वारा कठिन परिश्रम के बीच अपनी बच्चियों को शिक्षा ग्रहण करने योगदान देने तथा इन बच्चियों द्वारा अपने लगन एवं दृढ़ इच्छा के बल पर समाज में उत्कृष्ट देने के लिए सम्मानित किया जा रहा है। जिससे अन्य अभिभावक एवं बच्चियों को इस उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रोत्साहित किया जा सके । इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुरेश रूंगटा ने कहा कि आज के भौतिकवादी प्रवाह में हम सभी भागते चले जा रहे हैं। अपने पूर्वजों आदर्श पुरुष के व्यक्तित्व एवं उनके सदाचार को भूल गए हैं। ऐसे में हम सभी को अपने पूर्वजों द्वारा बताए गए रास्ते पर चलकर समाज को सदाचारी एवं आज्ञाकारी बनाना होगा। यदि ऐसा नहीं हुआ तो हमारी पुरानी परंपराएं एवं सदाचारी विलुप्त होकर भौतिकवाद की भेंट चढ़ जाएगी। मुख्य अतिथि फूल चंद्र अग्रवाल ने कहा कि सभी कि महाराज के पद चिन्हों पर चलने की आवश्यता है। उन्होंने समाज व मानवता की रक्षाके लिए बहुत कार्य किए है। तभी हम सफलता के उच्चतम स्तर पर पहूंच सकते है। इस अवसर पर रोशन मद्धेशिया महाराज अग्रसेन जी के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उनके चिन्हों पर चलने का सभी से आग्रह किया। इस दौरान समाजसेवी लक्ष्मण प्रसाद तुलस्यान ने अपने संबोधन के माध्यम से उपस्थित जनों में समाज सेवा के प्रति ऊर्जा का संचार किया। चोखराज तुलस्यान सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य गजानन मणि त्रिपाठी ने कहा कि अग्रसेन महाराज जी के गौरवशाली जीवन से हम सभी को प्रेरणा लेते हुए उनके आदर्शों पर चलना चाहिए। कार्यक्रम कगिरजेश जायसवाल ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर हरिराम भालोटिया, जय प्रकाश भालोटिया, मोहन अग्रवाल, धीरज सिंहानियां, रजनीश केडिया, दिनेश भालोटिया, मुकेश बंका, बलराम भलोटीया,बच्चन लाल गौड़,संदीप सिंहानिया, अश्वनी केडिया, निरंजन अग्रवाल, प्रमोद जायसवाल मौजूद रहे।
04/10/2024
Check Also
Close