A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

महाराजा अग्रसेन जयंती मनाई गई

गुरुवार को नगर पालिका परिषद सिसवा मे महाराजा अग्रसेन की जयंती मनाई गई।
Vande Bharat Live Tv News

SUNIL KUMAR PATHAK SISWA BAZAR UP

शाकाहारी नशामुक्ति गौ रक्षक रैली का हुआ आयोजन परम संत बाबा जय गुरुदेव जी महाराज के अनुयायियों ने निकाली रैली संत सद्गुरु बाबा उमाकांत जी के निर्देश पर मानव कल्याण के लिए रैली जीवो पर दया और शाकाहारी बनने का दिया संदेशसंतो के चरण में मिलता है योगफल: डा बलराम भट्ट महाराजगंजl बाबा जयगुरुदेव धर्म विकास संस्था बाबा जय गुरुदेव नगर उज्जैन के संत बाबा उमाकांत जी महाराज के निर्देश पर पूरे देश में चलाए जा रहे कार्यक्रम के अंतर्गत स्थानीय सोनपति देवी महिला पीजी कॉलेज से जय गुरुदेव के अनुयायियों ने शाकाहारी नशा मुक्ति गौ रक्षक रैली का आयोजन कर महाराजगंज में शाकाहारी बने और जीवो पर दया करते हुए उनकी सुरक्षा किए जाने का संदेश दिया गया l बाबा जय गुरुदेव जी महाराज के आध्यात्मिक उत्तराधिकारी बाबा उमाकांत जी महाराज उज्जैन वाले उनके आदेश में पूरे भारत में यह रैली संपत्ति देवी पीजी कॉलेज से निकलकर मुख्य चौराहा होते हुए उद्योग चौराहा पहुंचा और वहां से कीव रहा अंबेडकर नगर होते हुए मऊ पकड़ में समाप्त हुआ l बाबा जयगुरुदेव के अनुयायियों के इस रैली में हजारों लोग शामिल रहे, सोनपती देवी महिला महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बाबा जय गुरुदेव के परम शिष्य जवाहरलाल नेहरू पीजी कॉलेज महाराजगंज के प्रबंधक जय गुरुदेव संगत के जिला सचेतक डॉक्टर बलराम भट्ट ने कहा कि संतो के चरण में योगफल मिलता है संत वाणी से पूरा वातावरण गुंजायमान हो जाता है संतो के आशीर्वाद से सभी को परम लक्ष्य की प्राप्ति हो जाती है और बाबा जय गुरुदेव ने शाकाहारी बने और जीवन पर दया करने का जो संदेश दिया है उसे संदेश के चलते उनके संगत के लोग पूरे देश में लोगों को शाकाहारी बनने की तरफ आगे ले जा रहे हैंl देश में यह अभियान मंडलों में बटे हुए जय गुरुदेव के अनुयायियों द्वारा निकाला जा रहा है। जिसका उद्देश्य समाज में शाकाहार का प्रचार प्रसार एवं सभी जीवो के प्रति दया का भाव, समाज में व्याप्त कुरीतियों से समाज को मुक्त करने का संकल्प है। यात्रा में मुख्य रूप से डॉक्टर बलराम भट्ट, राजस्थान के अनुयाई हरिराम मित्तल,जय गुरुदेव संगत के महाराजगंज के अध्यक्ष रामाज्ञा वर्मा, महामंत्री छेदी चौधरी, कोषाध्यक्ष जगदीश चौधरी, त्रिभुवन वर्मा, श्रीकिसुन, श्रीकांत, सूर्यबली,बैजनाथ वर्मा,सुशील सिंह, विजय बहादुर शर्मा, मदन पांडे,मेवा लाल चौहान, रामाश्रय निषाद, योगेंद्र पासवान, श्रीकिशुन सेठ, लक्ष्मण गौंड़, रामचंद्र विश्वकर्मा, दालसिंगार यादव, देवनारायण वर्मा आदि हजारों कि संख्या में लोग उपस्थित रहे।
Back to top button
error: Content is protected !!