भगवान राम द्वारा शिवलिंग पूजन देख श्रद्धालु आत्म विभोर उठे ,रावण दहन आज
सिसवा बाजार
स्थानीय हिंदू कल्याण मंच द्वारा आयोजित रामलीला महोत्सव के दौरान रामेश्वरम में भगवान श्री राम द्वारा शिवलिंग पूजन को देख जहां श्रद्धालु आत्म विभोर हो गए वहीं कुंभकरण जागरण व कुंभकरण रावण संवाद की बाल कलाकारों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति देख दर्शक काफी रोमांचित दिखें। रावण दहन 23 अक्टूबर बुधवार को शाम 6 बजे होगा।
रामलीला मंचन के पांचवें दिन की प्रस्तुति श्रीराम दरबार में दीप प्रजनन के साथ किया गया । रामलीला मंचन के दौरान रामेश्वरम में भगवान श्री राम द्वारा शिवलिंग पूजन किया गया। इस दृश्य को देख कर पांडाल में मौजूद सभी दर्शक आत्म विभोर हो गए। कुंभकरण जागरण की प्रस्तुति को देखकर दर्शक काफी रोमांचिक दिखे । कुंभकरण एवं रावण संवाद के उपरांत लक्ष्मण कुंभकरण युद्ध के बीच वाण लगने के कारण लक्ष्मण के मूर्छित होने एवं हनुमान द्वारा संजीवनी लाने के दृश्य को बाल कलाकारों ने काफी भाव पूर्वक प्रस्तुत किया। जिसकी सराहना की गई। भगवान श्री राम द्वारा मेघनाथ को मारे जाने के दृश्य को देखकर श्रद्धालु जय श्री राम की जय घोष से आसपास की वातावरण को पूरी तरह से राम में कर दिया।
रावण दहन का कार्यक्रम 23 अक्टूबर बुधवार को होगा। इस दौरान दोपहर 1 बजे से जायसवाल नगर स्थित शिव मंदिर में भगवान श्री राम द्वारा पूजा अर्चन करने के बाद नगर की पांच देवी स्थान पर शक्ति पूजन के उपरांत रामलीला का मंचन निर्धारित स्थान पर प्रारंभ होगा । रावण दहन के बाद रामलीला मंचन का समापन होगा ।