जल जीवन मिशन योजना की जिलाधिकारी ने की समीक्षा
जल जीवन मिशन के तहत फर्जी सत्यापन रिपोर्ट लगाने वालों पर डीएम ने एफआईआर दर्ज कर जेल भेजने के दिये निर्देश
जल जीवन मिशन की प्रगति की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी श्री घनश्याम मीना की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत जहां पर भी सत्यापन करने में प्रधान सचिव आदि के फर्जी हस्ताक्षर कर सत्यापन रिपोर्ट लगाई गई है अथवा गलत सत्यापन रिपोर्ट दी गई है इनकी जांच कर संबंधित के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाए । कहा कि ऐसी ग्राम पंचायत में जिनका शतप्रतिशत कार्य पूर्ण दिखाकर शत प्रतिशत भुगतान कर दिया गया है, उनकी भी जांच की जाए तथा जांच में किसी भी स्तर पर लापरवाही/ अनियमितता पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराकर जेल भेजा जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि जल जीवन मिशन बुंदेलखंड के लिए बहुत महत्वपूर्ण योजना है इसमें किसी भी प्रकार की अनियमितता/ लापरवाही पर कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी ।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी ग्राम पंचायतो में खंड विकास अधिकारियों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों के माध्यम से पुनः सत्यापन कराया जाए तथा उसकी सत्यापन रिपोर्ट लेकर 15 दिवस के अंदर जल जीवन मिशन की पुनः बैठक की जाए। जहां पर भी रोड/ सड़क का पुनर्निर्माण नहीं किया गया है उसको तत्काल करा लिया जाए अन्यथा की स्थिति में संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि जल जीवन मिशन योजना शासन के सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है इसमें किसी स्तर पर लापरवाही न की जाय। उन्होंने कहा कि योजना के अंतर्गत बिना कार्य पूर्ण कराए किसी भी दशा में पेमेंट नहीं होना चाहिए।
जिलाधिकारी निर्देश दिए की जहां पर भी कार्य पूर्ण हो चुका है वहां पर सभी घरों में पानी पहुंच रहा है अथवा नहीं इसकी भी जांच की जाए ।
जिलाधिकारी ने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत हरौलीपुर एवं पट्योरा डाडा ग्राम समूह पेयजल योजनाओं के अंतर्गत विभिन्न कंपोनेंट में शेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण कर इसके समयबद्ध ढंग से संचालन सुनिश्चित कराया जाए। जिन गांवों में जल जीवन मिशन के अंतर्गत सभी कार्य पूर्ण हो गए हैं वहां पर रोस्टर के अनुसार पेयजल सप्लाई की जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि जल जीवन मिशन के कार्यों के सुचारू ढंग से संपादित किया जाय इसमें किसी भी तरह की शिथिलता न बरती जाए। । जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को अवशेष कार्य को पूर्ण कर जल्द से जल्द पेयजल की सप्लाई का लाभ सभी ग्रामीणों को दिलाने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत विभिन्न कार्यों को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण किया जाए । इस कार्य में शिथिलता बरतने वाली कार्यदायी संस्थाओं पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
इस दौरान सीडीओ चंद्र शेखर शुक्ला, एडीएम नमामि गंगे, समस्त खण्ड विकास अधिकारी,कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि, ठेकेदार सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।