A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

एकलव्य विश्वविद्यालय में स्वच्छता पखवाड़े का समापन

एनएसएस एवं एनसीसी इकाई द्वारा स्वच्छता जागरूकता हेतु ली गयी शपथ


भारत सरकार, युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय एवं मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग, भोपाल तथा एनसीसी बटालियन सागर के निर्देशानुसार एकलव्य विश्वविद्यालय दमोह की एनएसएस एवं एनसीसी इकाई द्वारा रासेयो अधिकारियों, स्वयंसेवकों एवं एनसीसी कैडेट्स की उपस्थिति में स्वच्छता ही सेवा 2024 “स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता” पखवाड़े का समापन किया गया। यह आयोजन मध्यप्रदेश, शासन उच्च शिक्षा विभाग भोपाल एवं एनसीसी बटालियन के निर्देशानुसार एकलव्य विश्वविद्यालय की कुलाधिपति डॉ. सुधा मलैया, प्रति कुलाधिपति श्रीमती पूजा मलैया, श्रीमती रति मलैया के कुशल नेतृत्व एवं कुलगुरू प्रोफेसर डॉ. पवन कुमार जैन, कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा के निर्देशन में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष, दमोह श्रीमती रंजीता गौरव पटेल, एकलव्य विश्वविद्यालय के माननीय कुलगुरू प्रोफ़ेसर डॉ. पवन कुमार जैन, कुलसचिव प्रोफेसर डॉ. प्रफुल्ल शर्मा, अधिष्ठाता अकादमिक डॉ. अर्चना पाठक, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. शैलेन्द्र जैन,ओजस्विनी महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. शमा जेपी खानम, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन दमोह इकाई के अध्यक्ष श्री मुकेश तिवारी, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हृदय नारायण तिवारी, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुधीर गौतम, कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती ज्योति कुर्मी के साथ ही सभी संकाय के अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष एवं प्राध्यापकों की उपस्थिति रही। एनएसएस एवं एनसीसी इकाई के माध्यम से समय समय पर जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जाते हैं। स्वंयसेवकों एवं एनसीसी कैडेट्स द्वारा इस स्वच्छता पखवाड़े में अलग-अलग स्थानों पर जाकर समाज को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। विश्वविद्यालय की इन दोनों इकाईयों द्वारा अनेक जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का कार्य किया जा रहा है। कुलगुरू प्रो.जैन ने सभी स्वंयसेवकों को संबोधित करते हुए स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। कुलसचिव डॉ. शर्मा ने सभी स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं देते हुए इस स्वच्छता पखवाड़ा में शामिल होकर राष्ट्रसेवा करने के साथ ही जीनव में अनुशासन को बनाये रखने की बात कही। स्वयंसेवकों एवं कैडेट्स के स्वच्छता जागरूकता के साथ समाज सेवा के कार्यक्रमों को देखकर मुख्य अतिथि श्रीमती रंजीता गौरव पटेल ने एकलव्य विश्वविद्यालय के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि विश्वविद्यालय की एनएसएस एवं एनसीसी इकाई द्वारा समय समय पर जागरूकता कार्यक्रमों द्वारा गाँव के सामाजिक जीवन स्तर में बहुत सकारात्मक परिवर्तन आ रहा है। इस तरह के कार्यक्रमों से न केवल सामाजिक जागरूकता आती है बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सेवा के प्रति सामाजिक धारणा में बदलाव आ रहा है। मानवाधिकार संगठन के जिलाध्यक्ष श्री मुकेश तिवारी ने बताया कि संगठन की पूरी टीम एकलव्य विश्वविद्यालय की एनएसएस एवं एनसीसी इकाई के साथ मिलकर आगे आने वाले समय में भी समाज को सकारात्मक दिशा देने का कार्य करेंगे। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हृदय नारायण तिवारी ने सभी को आश्वस्त करते हुए बताया कि एनएसएस एवं एनसीसी इकाई अपने ध्येय वाक्य “मैं नहीं आप एवं एकता ही अनुशासन” को साकार करने की दिशा में सतत प्रयासरत है साथ ही बताया गया कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के मंशा के अनुरूप विश्वविद्यालय की एनएसएस एवं एनसीसी इकाई के स्वयंसेवक इसी आगे आने वाले समय मे भी अलग अलग क्षेत्रों में जाकर स्वच्छता के प्रति समाज को जागरूक करने का कार्य करेंगे एवं गोद ग्राम बरमासा, कौरासा, हथना, सिहोरा, पड़रिया में जाकर स्वभाव स्वच्छता- संस्कार स्वच्छता का संदेश देते रहेंगे। कार्यक्रम के अंत में माननीय कुलगुरू प्रो.(डॉ.)जैन द्वारा सभी को स्वच्छता हेतु शपथ दिलाया गया। इस अवसर पर रासेयो से सुश्री प्रांजल शैलार, सुश्री शगुफ्ता खान, पीआई साहिल कुर्मी, एनसीसी कैडेट्स, स्वयंसेवक, स्वयं सेविकाओं के साथ ही विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!