निकटवर्ती ग्राम पंचायत अड़कसर में नव दिवसीय दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन बड़े धूमधाम से हो रहा है विजयदशमी को नवरात्रि हवन पूर्णाहुति व दुर्गा प्रतिमा विसर्जन का आयोजन हर्षोल्लास के साथ होगा सांस्कृतिक मण्डल के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में पंडित हरिशंकर दाधीच के सानिध्य में विद्वान पंडितों द्वारा पूजन हवन पूर्णाहुति संपन्न करवाई जाएगी इस आयोजन में स्थानीय कलाकार व बाहर के आए हुए कलाकारों द्वारा सुंदर प्रस्तुति दी जा रही है मां जगदंबा के दरबार में ग्राम वासियों सहित आसपास की ढाणीयो से भी पुरुष माता बहने, बेटियां भी दुर्गा पूजा महोत्सव में भाग ले रहे है दाधीच ने बताया कि राजराजेश्वरी मां दुर्गा को 501 फुट की चुनरी संपूर्ण ग्राम वासियों की ओर ओढ़ाई गई जिसमें बुजुर्ग लोगों की बुजुर्ग माताओं की मौजूदगी विशेष रही इस मंगल मेला में श्री श्री 1008 मौजीदास की बगीची के महन्त ओम दास जी महाराज वह उनके शिष्य गण पहुंचकर ग्राम वासियों को आशीर्वाद प्रदान किया दाधीच ने बताया इस बार अष्टमी और नवमी एक ही दिन होना वर्षों के बाद का संयोग है इन नवरात्रि में अष्टमी नवमी वह विजयदशमी को सर्वार्थ सिद्धी योग बन रहा है जो प्रदेश देश के लिए अच्छा योग है विजयादशमी के दिन प्रातः 10:58 तक नवमी रहेगी वह फिर दशमी प्रारंभ हो जाएगी नवरात्रि उत्सव में स्थानीय कलाकारों द्वारा अनेको धार्मिक नाट्य के साथ शिव गणेश युद्ध, शिव तांडव, माता के नौ रूप महिषासुरमर्दिनी, डांस आदि दिस इस जांगिड एंड पार्टी द्वारा किए गए इसमें महिलाओं और बच्चियों ने भी सुंदर गरबा व डांडिया एवं नृत्य लीला में भाग लिया, आयोजन मंडल द्वारा 5 वर्षों से ऐसा आयोजन हर वर्ष हो रहा है जिसमें ग्राम से बाहर रहने वाले लोग भी आते हैं सम्मिलित होते हैं वह चितावा पुलिस प्रशासन का भी विशेष सहयोग ग्रस्त के रूप में अपनी जिम्मेदारी , कर्तव्य निभाते हुए नजर आते हैं विजयदशमी के दिन दुर्गा पूजा विसर्जन शस्त्र पूजन शमी वृक्ष (जिसे राजस्थान में खेजड़ी बोलते हैं)की पूजा करने का विधान शास्त्रों में वर्णित है। इ
2,605