A2Z सभी खबर सभी जिले कीझारखंडताज़ा खबरसरायकेला

सुखराम हेम्ब्रम ने फुटबॉल को किक मारकर खेल का शुभारंभ किया

खिलाड़ी खेल के माध्यम से भविष्य संवार सकते हैं: सुखराम हेम्ब्रम

बानेश्वर महतो (सरायकेला खरसवां, झारखंड)

सरायकेला/चांडिल: नीमडीह प्रखण्ड अंतर्गत पांरकीडीह सिद्धू कान्हु फुटबॉल मैदान में एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि ईचागढ़ विधानसभा के लोकप्रिय समाजसेवी झारखंड आंदोलनकारी सह स्वच्छ चांडिल स्वस्थ चांडिल के संस्थापक सुखराम हेंब्रम जी उपस्थित हुए। मुख्य अतिथि सुखराम हेम्ब्रम ने फुटबॉल को किक मारकर मैच का उद्घाटन किए। तत्पश्चात कमेटी की ओर से मुख्य अतिथि को गमछा वह बुके देकर स्वागत किया। वहीं मुख्य अतिथि ने खिलाड़ीयों से परिचय प्राप्त कर प्रतिभागी टीम व खिलाड़ी को संबोधित करते हुए कहा खिलाड़ी खेल भावना से खेलें। अनुशासन में रहकर खेलने से सफलता अवश्य मिलेगी। खेल के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं खिलाड़ी खेल के माध्यम से भी अपने भविष्य को संवार सकते हैं। इस मौके पर मांझी बाबा मंगल हांसदा,नरेश हेम्ब्रम, विश्वनाथ मंडल, चैतन हेम्ब्रम, प्रकाश माडी॔, अंगद सिंह, फुलचांद हेम्ब्रम,दिनू माडी॔, मंटु राजवार, शैलेन्द्र माडी॔,हाड़ीराम सोरेन, भास्कर टुडू एवं सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!