A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

देवरिया में कार की बोनट में घुसा अजगर:वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू, घंटे भर प्रयास के बाद पकड़ा गया दस फीट लंबा

देवरिया में एक व्यक्ति के घर तब अफरा-तफरी मच गई। जब दरवाजे पर खड़ी कार के बोनट में अजगर घुस गया। व्यक्ति ने पहले डायल 112 पर और फिर वन विभाग को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने काफी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ लिया। वहीं कार की बोनट में अजगर के घुसने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला जिले के भलुअनी कस्बे के शिवधरिया मोहल्ले में रहने वाले आस्तिक तिवारी की रात करीब 9 बजे दरवाजे पर खड़ी बाईक को अंदर रखने के लिए घर से बाहर निकले। बाइक स्टार्ट करते समय उनकी नजर पास में खड़ी कार के अगले हिस्से पर पड़ी, जहां सांप का मुंह दिखाई दिया। उन्होंने अपने भाई गौरव को आवाज दी। गौरव टॉर्च लेकर आए, तो अजगर सांप बोनट के अंदर से झांकता हुआ दिखा।

इसी दौरान सांप ने पास में खड़े कुत्ते के बच्चे को देखकर खाने के लिए झपट्टा मारा। बोनट खोलते ही अफरा-तफरी मच गई। बोनट के अंदर लगभग दस फीट लंबा अजगर था।अजगर को देखकर सबके होश उड़ गए। आस्तिक ने डायल 112 और वन विभाग को इसकी सूचना दी।

लगभग एक घंटे बाद वन रेंज अधिकारी सरयू प्रसाद के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम पहुंची। रेस्क्यू टीम ने काफी देर तक मशक्कत करके उस अजगर को पकड़ लिया

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!