
रेहरिया चौकी इंचार्ज ने उठाया मृत व्यक्ति के अंतिम संस्कार का पूरा खर्चा मृतक सुनील पुत्र सुनहरा ग्राम साहबगंज का रहने वाला था। मृतक अकेला रहता था काफी समय से बीमार चल रहा था मृतक के परिवार में और कोई न होने की वजह से अंतिम संस्कार में आ रही थी समस्या।
दरोगा हिमांशु आनंद सिंह ने मौके पर पहुंचकर अंतिम संस्कार में होने वाले खर्च की जिम्मेदारी ली।
[yop_poll id="10"]