
आज दिनांक29/10/2024को Diwali With My Bharat का कार्यकर्म के तहत गया कॉलेज गया के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वय सेवको द्वारा ट्राफिक पुलिस के साथ मिलकर पीर मंसूर मोड़, कोतवाली थाना, टावर चौक, छाता मस्जिद एवम अन्य स्थलों पर पांच पांच की टुकड़ी बनाकर यातायात जाम की समस्याओं को हटाने का कार्य किया गया। तथा स्वय सेवको द्वारा बाइक चालक को हेलमेट लगाए, चार पहिया वालो को सीट बेल्ट लगाकर चले एवम यातायात नियमों का हमेशा पालन करने का जागरूकता अभियान चलाया।
इस कार्यक्रम में शामिल स्वय सेवक इस प्रकार है।
मो इष्टयाक आलम, सौरव कुमार, शुभम कुमार, विनायक कुमार, राहुल कुमार, राज किशोर कुमार, धीरज कुमार, बिपिन कुमार रोहित रंजन, पंकज कुमार, आर्यन कुमार, स्मृति कुमारी, नंदनी कुमारी, पल्लवी कुमारी, श्रेया कुमारी, उरुल तोमीर, आरुही कुमारी, प्रतिमा पाण्डे।
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीजन हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज