A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेडिंडोरीनरसिंहपुरबालाघाटभोपालमंडलामध्यप्रदेशसिवनी

“हर घर दीप जालायेंगे”अभियान इनर वॉइस सोसाइटी आर्थिक व शारीरिक रूप से कमजोर परिवारों के साथ दिवाली मनाई।

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़

मंडला MP हेमंत नायक

मंडला न्यूज़:–इनर वॉइस सोसायटी सदैव प्रत्येक त्यौहारों में जरूरमंद लोगों तक पहुंचती है। इसी तारतम्य में इस वर्ष भी दीवाली के पहले अपने सदस्यों की मदद से विभिन्न गांवों का सर्वे कराया जिनमें ऐसे जरूरत मंद लोगों को सूचीबद्ध किया गया। जो परिवार आर्थिक और शारीरिक रूप से कमज़ोर हैं। इनर वॉइस सोसाइटी के सदस्यों ने मिलकर दिवाली के अवसर पर मंडला जिले के ग्रामीण क्षेत्रों मे एवं शहरी क्षेत्रों में आर्थिक व शारीरिक रूप से कमजोर परिवारों के साथ दिवाली मनाई। व सोसाइटी के सदस्यों के द्वारा परिवारों को दीया, बाती, तेल, माला, मिठाई, नारियल, चुनरी , नारियल, वस्त्र एवं अन्य पूजन सामग्री वितरित किया गया।

ग्राम बड़ी खैरी, भुरकाटोला, आमानाला , कंपोस, राजीव कालोनी,देवदरा, गोंझी, नांदिया,प्रेमपुर ,बंहगा , बोरिया, महाराजपुर सहित दर्जनों ग्रामों ने इनर वॉइस सोसाइटी ने सामग्री वितरित किया।

“हर घर दीप जालायेंगे” अभियान में इनर वॉइस के अध्यक्ष ललित कुशराम ने बताया कि सोसाइटी प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी आर्थिक , शारीरिक रूप से कमजोर लोगों तक पहुँच कर हर घर में दिया जलाने का प्रयास किया है । हमारी कोशिश है कि कुछ ऐसे परिवार जो आर्थिक और शारीरिक रूप से कमज़ोर जिनके घरों में दीया भी नहीं जल पाता हमारी असली दीवाली यही है कि कोई भी घर छूटे न। दीवाली के इस पर्व को सभी धूमधाम से मनायें। सोसायटी ने सभी आर्थिक व शारीरिक रूप से सहयोग करने वाले दान दाताओं का धन्यवाद किया है।

साथ ही प्रत्येक सक्षम व्यक्ति से अपील किये हैं।कि अपने आसपास जरूरतमंद लोगों की कुछ मदद कर कम से कम एक घर में दीया अवश्य जलवायें।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!