A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर 

निर्माण में लापरवाही…हो सकती है जानलेवा

सिद्धार्थनगर। नेशनल हाईवे व पुल निर्माण के आधे-अधूरे निर्माण और लापरवाही से जिले में कई स्थानों पर हादसे की आशंका बनी हुई है। सर्द मौसम में कोहरा शुरू होने वाला है, ऐसी स्थिति में सतर्कता नहीं बरती गई तो अप्रिय घटनाएं हो सकती हैं। प्रशासन की लापरवाही लोगों के जान पर भारी पड़ सकती है।शहर में नेशनल हाईवे के निर्माण में पुरानी सड़क के किनारे गड्ढे बना दिए गए हैं, जबकि गड्ढों के किनारे कहीं कहीं बोरियां रखी गई, लेकिन रिफ्लेक्टर नहीं होने से रात में गड्ढे में वाहनों को गिरने की आशंका है, जबकि शोहरतगढ़ में दो स्थानों पर अधूरे पुलों से हादसों का जोखिम है।

शहर के साड़ी तिराहे से हाईडिल तिराहा होते हुए पकड़ी चौराहे तक नेशनल हाईवे में 500 करोड़ रुपये से निर्माण कार्य किया जा रहा है। पुरानी सड़क के दोनों और करीब दो फीट खाई जैसे गड्ढे बना दिए गए हैं और गिट्टी डालने में देर की जा रही है। गड्ढों के पास सड़क के किनारे कहीं बालू भरी बोरियां रखी गई हैं तो कहीं बचाव के कोई इंतजाम नहीं हैं। इस कारण कोहरे में वाहन गड्ढे में गिरकर पलट सकते हैं। जानकारों के अनुसार एक ओर सड़क निर्माण होने के बाद दूसरी ओर गड्ढे खोदे जाने चाहिए, जबकि बोरियों के रिफ्लेटर के टुकड़े चिपका दिए जाए तो रात में हादसे का जोखिम कम हो जाएगा। एनएच के अधिशासी अभियंता आरके वर्मा ने बताया कि ठेकेदार को एक ओर का काम जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया है ताकि एक ओर के गड्ढे में गिट्टी भर जाए। बोरियों पर रिफ्लेक्टर भी लगाए जाएंगे।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!