पहली महिला रिजर्व बटालियन सीआई एस एफ को मंजूरी देने पर हर्ष- शिवानी जैन एडवोकेट
ऑल ह्यूमन सेव एंड फॉरेंसिक फाउंडेशन डिस्टिक वूमेन चीफ शिवानी जैन एडवोकेट ने कहा कि सीआईएसएफ की पहली महिला रिजर्व बटालियन को केंद्र सरकार ने हवाई अड्डा समिति महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर सुरक्षा की बढ़ती जरूरत को ध्यान रखते हुए सुरक्षा की जिम्मेदारी की मंजूरी दे दी है।
थिंक मानवाधिकार संगठन एडवाइजरी बोर्ड मेंबर एवं अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त साहित्यकार डॉ कंचन जैन ने कहा कि महत्वपूर्ण स्थलों पर तैनाती के लिए इन महिला सुरक्षा कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण भी दिया जाएगा ताकि वह हर हालत से निपटने में सक्षम हो सके। यह भारत सरकार का महिला सशक्तिकरण की ओर एक सशक्त कदम है।
मां सरस्वती शिक्षा समिति के प्रबंधक एवं प्राचीन मानवाधिकार काउंसिल सदस्य डॉ एच सी विपिन कुमार जैन, संरक्षक आलोक मित्तल एडवोकेट, ज्ञानेंद्र चौधरी एडवोकेट, डॉ आरके शर्मा, निदेशक डॉक्टर नरेंद्र चौधरी, शार्क फाउंडेशन की तहसील प्रभारी डॉ एच सी अंजू लता जैन , बीना एडवोकेट आदि ने कहा कि चुनाव कराने की अस्थाई ड्यूटी और संसद भवन परिसर जैसे प्रतिष्ठा की सुरक्षा का स्थाई कार्य भी इस वर्ष सीआईएसफ को ही सोंपा गया है। इस यूनिट का गठन बल की स्वीकृत जनशक्ति में से किया जाएगा। जोकि एक लाख अस्सी हजार कर्मियों की है।