
लालगंज -रायबरेली जिले के लालगंज तहसील में बैसवारा अधिवक्ता एसोसिएशन लालगंज ने स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद की जयंती को अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाते हुए वरिष्ठ अधिवक्ताओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर लालगंज तहसील के उपजिलाधिकारी नवदीप शुक्ला,उपनिबंधन कार्यालय लालगंज के सब रजिस्टार धर्मेन्द्र सिंह व अन्य अधिकारी कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती को पुष्प माला अर्पित कर व उनका वंदन कर भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कई अधिवक्ताओं ने राजेन्द्र प्रसाद के जीवन पर प्रकाश डाला। तदोपरांत आयें हुए साहित्यकारों ने कई विधाओं की कविताओ का मंचन करते हुए श्रोतागणो को साहित्य का अमृतपान कराया। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेश त्रिवेदी, डॉ विनय भदौरिया, राजेन्द्र चौधरी, वीरेंद्र सिंह, राजबहादुर मौर्य,ज्योतिरेंद्र मिश्रा, लक्ष्मी यादव आदि उपस्थित रहे। लालगंज तहसील से संवाददाता पंकज कुमार।