अक्षरा सिंह की रोड शो में उमड़ पड़े बाघमारा की जनता श्री रोहित यादव को आशीर्वाद देने
बाघमारा विधानसभा के चर्चित निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव के पक्ष में शुक्रवार को रोड शो कर प्रचार के लिए एक्ट्रेस अक्षरा सिंह राहुल चौक से माटीगढा पहुंच कर चुनावी सभा को संबोधित किया।
इधर रोहित यादव के समर्थन में लाखों की संख्या में मोटर साइकिल व चार पहिया वाहन रोड शो में गए अक्षरा सिंह का रोड शो से कितना मतदाता प्रभावित होंगे ,यह तो 20 तारीख के वोटिंग और 23 तारीख को मतदान गिनती के बाद ही पता चल पाएगा।
वैसे तो बाघमारा विधानसभा में कई निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान में है जहां प्रचार प्रसार के लिए डोर टू डोर व मोटरसाइकिल से पहुंचकर मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट देने का अपील कर रहे हैं, लेकिन जनता का रुझान निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव के पक्ष में है मतदाता अपने वोट का अधिकार देकर बताने का काम करेंगे कि हमें राष्ट्रीय पार्टी से कोई मतलब नहीं है हमें वैसे प्रत्याशी चाहिए जो हमारे लिए 24 घंटे सुख दुख में खड़े रहे। ये काम सिर्फ और सिर्फ रोहित यादव ही कर सकते हैं 25 साल तक दो नेता मामू भगना ने बाघमारा की जनता को ठगा है लेकिन अब जनता को समझ में आ गया है कि मामू भागना के जाल में नहीं फसना हैं आंख मूंद कर सिलाई मशीन छाप में मुहर लगा कर विजय बनाना है और श्री रोहित यादव जी को बाघमारा का विधायक बनाना है।