
धनबाद
कतरास :* बाघमारा प्रखंड अंतर्गत मालकेरा की बेटी स्वेता प्रसाद ने जेनरल कोटा में बीपीएससी की परीक्षा निकाल परिजन सहित पूरे इलाके का नाम रोशन किया है.ऑल इंडिया स्तर पर जेनरल कोटा में उसे 8 वां रैंक मिला है. मालकेरा ग्रीन बस्ती निवासी पूर्व टाटा कर्मी ब्रजकिशोर प्रसाद की पुत्री ने यह सफलता दूसरे चांस में हासिल किया.पहले चांस में थोड़ी सी चूक पर वह सफल नहीं हो सकी. अनारक्षित वर्ग में उसे इस परीक्षा में लिखित में 477 व फाइनल में 574 अंक प्राप्त हुआ. ओवरऑल मेरिट लिस्ट में उसे 12 वां स्थान प्राप्त हुआ. सीडीपीओ पद के लिए उसका चयन हुआ. स्वेता ने इस सफलता का श्रेय अपने परिजन को दिया.कहा कि एक लक्ष्य के साथ नियमित तैयारी की और इसका लाभ मिला.