अक्षरा सिंह को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद भोजपुरी एक्ट्रेस ने इस पर बयान दिया है. बाघमारा में एक्ट्रेस ने क्या कहा, देखें.
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सुपरस्टार अक्षरा सिंह ने बैंगनी साड़ी में बाघमारा का दिल जीत लिया. अभिनेत्री ने जान से मारने की धमकी मिलने पर पहली बार सार्वजनिक मंच से बयान भी दिया. शुक्रवार को अक्षरा सिंह ने कहा, ‘मुझे जान से मारने की धमकी मिली है. सभी जानते हैं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘ दिल की बात कहूं. मुझे ऐसा लगता है कि मुझे जिस दिन जाना होगा, तभी जाऊंगी. ईश्वर जब चाहेगा, तब मैं जाऊंगी. इन इंसानों की औकात नहीं कि मुझे लेकर चले जाएं.’ भोजपुरी एक्ट्रेस धनबाद जिले की बाघमारा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे रोहित यादव के समर्थन में रोड शो करने के बाद विशाल जनसभा को संबोधित कर रहीं थीं. स्टार प्रचारक के रूप में बाघमारा में भोजपुरी एक्ट्रेस ने निर्दलीय प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की जनता से अपील की. अक्षरा ने कहा कि अगर रोहित यादव को बाघमारा की जनता जिता देगी, तो अभिनेत्री बाघमारा में जमीन का एक टुकड़ा खरीदकर यहां अपना एक घर बना लेंगी. अक्षरा सिंह की एक झलक पाने के लिए बाघमारा की जनता बेताब थी. लोग उनकी तस्वीर और वीडियो को अपने मोबाइल फोन में कैद कर रहे थे. लोगों की दीवानगी देख अक्षरा सिंह ने भोजपुरी में कहा, ‘अगे माई गे माई, इतना खींच रहे हैं आपलोग.’ जनसभा से पहले अक्षरा सिंह के रोड शो में बड़ी संख्या में बाइक सवार शामिल हुए. झारखंड विधानसभा चुनाव में प्रचार करने आईं अक्षरा सिंह ने और क्या-क्या कहा, उनके फैंस का जोश कैसा था, इस वीडियो में देखें.