दिल्ली-NCR में कहां कितना AQI? आज से ग्रेप-4 लागू, स्कूल बंद
दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के कारण ग्रेप-4 लागू कर दिया गया है। सोमवार सुबह श्रीनिवासपुरी का एक्यूआई 633 दर्ज किया गया। दिल्ली में ग्रेप-4 लागू होने पर सभी निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी गई है। साथ ही दिल्ली में ट्रकों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई है। इसके अलावा दिल्ली में 10वीं और 12वीं को छोड़कर सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है।
दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को भी AQI गंभीर स्थिति में दर्ज किया गया।
दिल्ली में 10वीं और 12वीं को छोड़कर सभी स्कूल बंद किए गए हैं।
आज से दिल्ली में ग्रेप-4 लागू होने से निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गई।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। Delhi Pollution Level दिल्ली-एनसीआर में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण के चलते आज यानी सोमावार से राजधानी में ग्रेप-4 लागू कर दिया गया है। वहीं, सोमवार सुबह सात बजे श्रीनिवासपुरी का एक्यूआई 633 दर्ज किया गया। एक्यूआईसीएन (AQICN) के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर के अन्य इलाकों का AQI भी गंभीर स्थिति में दर्ज किया गया है।
बता दें कि दिल्ली में ग्रेप-4 लागू होने पर सभी निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी गई है। साथ ही दिल्ली में ट्रकों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई है। इसके अलावा दिल्ली में 10वीं और 12वीं को छोड़कर सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है।
आज कहां कितना रहा AQI
आर.के.पुरम दिल्ली
669
श्रीनिवालपुरी दिल्ली
633
आनंद विहार
624
पटपड़गंज दिल्ली
622
पूसा दिल्ली
619
ओखला दिल्ली
608
श्रीअरबिंदो मार्ग
617
नोएडा सेक्टर-62
521
नोएडा सेक्टर-125
256
नोएडा सेक्टर-1
260
सीएमक्यूएम ने ग्रेप-4 के प्रतिबंध लागू करने का दिया निर्देश
एनसीआर में प्रदूषण बढ़ने और दिल्ली में रविवार शाम को एयर क्वालिटी इंडेक्स 450 से अधिक पहुंचने के मद्देनजर वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) की सब कमेटी की आपात बैठक हुई। जिसके बाद सीएक्यूएम ने एनसीआर मेंं ग्रेप (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) चार के आठ सूत्री एक्शन प्लान को लागू करने का निर्देश दिया है।
इसके तहत दिल्ली में ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके अलावा एनसीआर में सड़क, फ्लाईओवर सहित विभिन्न परियोजनाओं के निर्माण कार्य पर भी रोक लगा दी गई है। सोमवार सुबह आठ बजे से ग्रेप चार के चार प्रतिबंध लागू हो जाएंगे। वहीं आड इवेन सहित चार प्रविधानों को लागू करने का दिल्ली और एनसीआर से संबंधित राज्य सरकारों को सुझाव दिया है।
सीएक्यूएम ने प्रदूषण नियंत्रण से संबंधित संबंधित एजेंसियों को ग्रेप के चारों चरणों के प्रविधानों को भी सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया है व लोगों से भी नियमों का पालन करने की अपील की है। सीएक्यूएम ने कहा है कि दिल्ली सरकार और एनसीआर से संबंधित जिलों से संबंधित राज्य सरकारें चाहें तो वाहनों के पंजीकरण नंबर के आधार पर आड इवेन के अनुसार वाहनों के परिचालन का फैसला कर सकती हैं। गैर जरूरी व्यवसायिक कार्यों पर रोक व शैक्षणिक संस्थान बंद किए जा सकते हैं।
ये चार प्रतिबंध लगे
1. प्रदूषण में वाहनों से निकलने वाला धुएं एक बड़ा कारण है। इसलिए दिल्ली में अब ट्रकों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। एलएनजी, सीएनजी और इलेक्ट्रिक व बीएस छह डीजल इंजन के ट्रकों को इस प्रतिबंध से बाहर रखा गया है। आवश्यक सेवाओं व बुनियादी जरूरत के सामान लेकर पहुंचने वाले ट्रकों को भी प्रवेश मिलेगा।
2. दिल्ली से बाहर पंजीकृत छोटे व्यवसायिक वाहनों (एलसीवी) को भी दिल्ली में प्रवेश नहीं मिलेगा। इलेक्ट्रिक वाहन, सीएनजी और बीएस-छह डीजल इंजन वाले एलसीवी वाहनों को प्रतिबंध से बाहर रखा गया है। साथ ही आवश्यक सेवाओं व बुनियादी जरूरत के सामान लाने वाले वाहनों को भी छूट रहेगी।
3. दिल्ली में पंजीकृत बीएस चार और इससे कम मानक के डीजल इंजन के मीडियम गुड्स व्हीकल (एमजीवी) और हैवी गुड्स व्हीकल (एचजीवी) पर भी प्रतिबंध रहेगा। सिर्फ आवश्यक सेवाओं व जरूरी वस्तुओं में लगे वाहनों को छूट मिलेगी।
4. सभी तरह के निर्माण व ध्वस्तीकरण पर रोक: ग्रेप तीन में महत्वपूर्ण सरकारी परियोजनाओं को निर्माण गतिविधियों में छूट दी गई थी। अब राजमार्गों, सडकों, फ्लाईओवर, ओवरब्रिज, पावर ट्रांसमिशन व दूर संचार से संबंधित परियोजनाओं के निर्माण व ध्वस्तीकरण के कार्य पर रोग रहेगी।
इन चार प्रविधानों पर सरकार ले सकती है फैसला
1. राज्य सरकारें चाहें तो स्कूलों में छठवीं से नौंवीं और ग्यारहवीं कक्षा के छात्रों की छुट्टी कर सकती हैं और स्कूल आनलाइन कक्षा चला सकते हैं।
2. सार्वजनिक, स्थानीय निकायों व निजी कार्यालयों में सिर्फ 50 प्रतिशत उपस्थिति से काम पर राज्य सरकारें निर्णय ले सकती हैं और 50 प्रतिशत कर्मचारियों को वर्क फ्राम होम दे सकती हैं।
3. केंद्र सरकार को अपने कर्मचारियों को वर्क फ्राम होम देने का सुझाव।
4. राज्य सरकारें कालेज व शैक्षिक संस्थाओं में छुट्टी घोषित कर सकती हैं। गैर इमरजेंसी व्यावसायिक गतिविधियों को फिलहाल बंद करा सकती हैं और आड इवेन लागू करने का फैसला ले सकती हैं।
क्या बोले एसडीएम…
पूर्वी दिल्ली से करावल नगर के एसडीएम अमोद बड़थवाल का कहना है कि जिला प्रशासन ग्रेप के नियमों का सख्ती से पालन करवा रहा है। प्रशासन की टीमें क्षेत्र में सक्रिय हैं। ग्रेप का तीसरा चरण लागू हो चुका है। तीसरे चरण में जो पाबंदियां लगी हुई हैं, उनका उल्लंघन करने वालों पर प्रशासन की कार्रवाई जारी है।
यह भी पढ़ें- Snowfall in J&K: कश्मीर के ऊंचे इलाकों में भारी बर्फबारी, इन जगहों पर माइनस में पहुंचा पारा; कई रास्ते बंद
एसडीएम ने कहा कि प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है। प्रशासन ने अन्य विभागों के साथ समन्वय बनाया हुआ है। नजर रखी जा रही है कोई लकड़ी व कोयला तो नहीं जला रहा है। जहां पर धूल है, वहां पानी का छिड़काव भी करवाया जा रहा है। लोगों से अपील की जा रही है प्रदूषण की रोकथाम में वह प्रशासन का सहयोग क
शिक्षा विभाग द्वारा जिला स्तरीय खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
03/12/2024
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर में पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न
03/12/2024
सरायपाली विधायक चातुरी नंद की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की अहम बैठक सम्पन्न
03/12/2024
14 दिसंबर को आयोजित होगी नेशनल लोक अदालत, महासमुंद में न्यायालयीन प्रकरणों का होगा त्वरित समाधान
03/12/2024
*उत्तर प्रदेश में इस बार कम सर्दी पड़ने के आसार* *अक्तूबर के बाद नवंबर में भी बना सबसे ज्यादा गर्म रहने का रिकॉर्ड* ~~~~~~~~~~~ मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में 124 वर्षों के दौरान इस साल नवंबर सबसे गर्म रहा। विभाग का पूर्वानुमान है कि इस बार दिसंबर और जनवरी का न्यूनतम व अधिकतम तापमान भी सामान्य से ज्यादा रहने के आसार हैं। दिसंबर में बारिश की संभावना नहीं है। इससे पहले अक्तूबर में भी गर्मी का रिकॉर्ड बना था। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि दिसंबर में पश्चिमी विक्षोभ और बारिश के आसार न होने से दिन और रात का तापमान सामान्य से ज्यादा रहेगा। मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 1901 से 2024 के बीच इस साल नवंबर में न्यूनतम व अधिकतम तापमान का औसत बीते 124 वर्षों के दौरान सबसे ज्यादा रहा। इस बार दिसंबर में ठंड भी सामान्य से कम होने का अनुमान है। शीतलहर के दिनों की संख्या भी औसत से रहने के आसार हैं। *ज्यादातर इलाकों में खिलेगी धूप* प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मंगलवार को धूप खिले रहने के आसार हैं। आसमान साफ रहने से दिन के तापमान में मामूली बढ़त भी रहने की संभावना है। सोमवार को प्रदेश के विभिन्न इलाकों में दक्षिणी पश्चिमी हवाएं चलीं। सोमवार को प्रयागराज और उरई दोनों स्थानों का सर्वाधिक 29.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा। वहीं, अयोध्या और सुल्तानपुर में 9.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। *फिर हुई लखनऊ की हवा खराब* सोमवार को राजधानी के छह वायु प्रदूषण मापक स्टेशनों में से अलीगंज और लालबाग दो जगहों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक लाल श्रेणी में दर्ज किया गया। बच्चों, बुजुर्गों और सांस के रोगियों के स्वास्थ्य के लिए ऐसी हवा बेहद खराब मानी जाती है। वहीं गोमतीनगर, बीबीएयू और कुकरैल की हवा पीली श्रेणी यानी मध्यम श्रेणी में दर्ज हुई।
03/12/2024
मस्कुलर डिस्ट्रॉफी से निपटने का खाका तैयार डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर समिति का गठन समिति के सुझावों के आधार पर मरीजों को मिलेगा उपचार
03/12/2024
हम होंगे कामयाव अभियान अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित हुआ
03/12/2024
हिंदुस्तान के 140 करोड़ लोगों की तरफ से नेहरू की सोच को सलाम!
03/12/2024
ब्रेकिंग न्यूज़ गोली कांड में पति की हत्या की सूचना पाकर श्री बंशीधर नगर जा रही पत्नी सड़क दुर्घटना में हुई घायल
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!