क्षेत्रीय विधायक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डग का किया औचक निरिक्षण
स्थान डग
जिला झालावाड़ राजस्थान
वन्दे भारत न्यूज़ चैनल
रिपोर्टर मोहम्मद इस्लाम
झालावाड जिले केअंतिम छोड़ के डग सामुदायिक चिकित्सालय में अव्यवस्था व एक एक डॉक्टर होने की शिकायत मरीजों द्वारा क्षेत्रीय विधायक कालूराम मेघवाल को की जा रही थी जिसको गंभीरता से लेते हुए अचानक सामुदायिक चिकित्सालय डग का औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान 3 संविदा कर्मी अनुपस्थित मिले ,सफाई व्यवस्था खराब मीली, वही नसबंदी केम्प की जानकारी भी ली , ओपीडी काउंटर दवा वितरण केंद्र पर मरीजों की भीड़ देख कर नाराजगी जताई एवं चिकित्सा प्रभारी को मौके पर जल्द से जल्द व्यवस्था सुधारने व अनुपस्थित मिले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए।, कहा कार्य में लापरवाही सहन नहीं होगी, फिर आऊंगा, अपने कार्य को ईमानदारी से करे, ग्रामीण व क्षेत्र के मरीजों को समय पर उपचार मुहैया हो,