
विवाह समारोह में झगड़ा होने पर छत से गिरकर युवक घायल
ठाकुरद्वारा। नगर के मोहल्ला जाटवान में बुधवार की देर रातविवाह समारोह में विवाद हो जाने पर डीजे पर डांस कर रहेयुवकों में झगड़ा हो गया। झगड़े के दौरान युवक छत से जमीनपर गिरकर गंभीर घायल हो गया। नगर के मोहल्ला जाटवानमें मंदिर के निकट स्थित युवक के विवाह समारोह में बुधवारकी रात लगभग करीब ग्यारह बजे विवाद हो गया जब कईयुवक छत पर डीजे रखकर डांस कर रहे थे। झगड़े के दौरानराजेश पुत्र नन्हे छत से जमीन पर गिरा और गंभीर घायल होगया। उसे काशीपुर के अस्पताल में भती कराया गया जहांउसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मौ दीन पत्रकार रिपोर्टर भोजपुर जिला मुरादाबाद