
खगड़िया जिले के महेशखूंट मदारपुर पंचायत के वार्ड नंबर – 7 में कहीं सालों से नहीं सुधर रहा हे रोड . वर्षा में जाम हो जाता हे पानी पुरे रोड में कचरा भरा हुआ रहता हैं | लोगों को आने जाने में परेशानी होती हे.अगल बगल के लोगों को ठंडी में मछरों से परेशान होने पड़ता हे | ना
ली जाम होने के करण पानी बहार बहती रहती हैं | स्कूलों के बच्चे को भी आने जाने में परेशानी हो रहा हैं कोई भी ऑटो , रिक्शा वाले आने को नहीं चहते, रोड में गंदा पानी और कचरा होने के कारण यहाँ के वासियों के स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है | स्थानीय लोगों का कहना है कि यह समस्या भी पिछले कई सालों से बनी हुई है , लेकिन जिम्मेदारों द्व्रारा इस और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है | जिसके चलते लोगों को बेतहाशा परेशानी का सामना करना पड रहा है |
फण्ड आने के बाद भी नहीं बनी सड़क , आवागमन में हो रही परेशानी
मदारपुर पंचायत वार्ड नंबर – 7 में रोड बनने का फण्ड आ गया हैं लेकिन इस सड़क को न ही गड्ढा मुक्त किया गया और न ही इसका निर्माण | जिला पंचायत के अधीन इस सड़क के निर्माण का फण्ड पास कई महीनों पूर्व होने के बाद भी काम शुरू नहीं हुआ |