लुधियाना में जबरदस्त हंगामा, जाम किया रोड,भारी पुलिस फोर्स तैनात
लुधियाना (पंकज कुमारशर्मा डिस्टिक हैड) : महानगर में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला है, जहां युवकों द्वारा रोड भी जाम कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार लुधियाना के समराला चौक पर प्रवासी युवकों ने सरेआम गुंडागर्दी की है। इस दौरान युवकों द्वारा पुलिस अधिकारियों के साथ भी तीखी बहस की गई।
आपको बता दें कि, पंजाब में प्रवासियों की गुंडागर्दी नहीं रुक रही है। मामला लुधियाना के समराला चौक से सामने आया है, जहां एक कॉलेज बस ने एक शख्स को टक्कर मार दी, जिसके बाद बड़ा हंगामा हो गया।
इस दौरान बड़ी संख्या में प्रवासी युवकों ने लुधियाना के समराला चौक को जाम कर दिया। वहीं जब उन्होंने बस ड्राइवर को पीटने की कोशिश की तो पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले को संभाल लिया। इस दौरान लोगों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।