खेलों में खरगोन जिले के बढ़ते कदम
खरगोन :-एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय खरगोन के 52 खिलाड़ियों ने लहराया परचम खिलाड़ी छात्र-छात्राओं ने ई एम आर एस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें पूरे प्रदेश की टीमों को हराते हुए बालक वर्ग हॉकी में गोल्ड, बालिका का वर्ग हॉकी में सिल्वर, बालक बालिका दोनों वर्ग में खो-खो में तृतीय स्थान, वॉलीबॉल में बालक वर्ग में तृतीय एवं बालिका वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। इस अवसर पर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने 09 दिसंबर को बच्चों को बधाई देने एवं उन्हें सम्मानित करने के लिए मुलाकात की और आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता जिसमें जिले के 20 खिलाड़ी सम्मिलित होंगे उन्हें शुभकामनाएं भी दी।
इस अवसर पर सहायक आयुक्त प्रशांत आर्य, जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी पवी दुबे, प्राचार्य परवीन दाहिया, जिला क्रिड़ा अधिकारी अश्विन गुप्ता, प्रेमा, सुजीत पाल संस्था के कोच प्रवीण किरावर उपस्थित थे।
प्रवीण यादव की खबर