बबीना
लम्बित विवेचनाओं के निस्तारण में न करें देरी अनावश्यक विलम्ब, वांछित अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी के दिये निर्देश हल्का दरोगा, बीट कांस्टेबल और ग्राम प्रहरियों की क्षेत्र में सक्रियता बढ़ायें SHO
झांसी। उपमहानिरीक्षक, झाँसी परिक्षेत्र, झाँसी केशव कुमार चौधरी को जनपद झाँसी के बबीना थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय, विवेचना कक्ष, CCTNS, IGRS, आगन्तुक कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, भोजनालय, थाना परिसर, बैरक, मालखाना, शस्त्रागार, आदि का विस्तृत निरीक्षण किया गया तथा रजिस्टरों के अभिलेखों की प्रविष्टियों को चेककर सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मचारीगण को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये गये।डीआईजी ने थाना समाधान दिवस रजिस्टर, सम्पूर्ण समाधान दिवस रजिस्टर एवं राजपत्रित अधिकारी आकस्मिक निरिक्षण रजिस्टर की प्रविष्टियों को अध्यावधिक करे व शिकायतकर्ता से शिकायत के सम्बन्ध में फीडबैक ले SHO ।डीआईजी ने शस्त्रागार व मालखाना का भ्रमण कर शस्त्रों को नियमित साफ-सफाई करने, निष्प्रयोज्य दंगा नियंत्रण उपकरणों को बदलकर नए प्राप्त करने तथा लंबे समय से थाने में दाखिल अभियोगों से संबंधित लावारिस एवं जप्त वाहनों की नीलामी कराने का निर्देश दिये गये।उन्होंने थाने पर लावारिस खड़े वाहनों व माल मुकदमाती का सम्बन्धित से पत्राचार कर समय से निस्तारण कराने के निर्देश दिये गये । डीआईजी ने महिला हेल्प डेस्क के रजिस्टरों आदि की समीक्षा कर महिला सम्बन्धी शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराने के निर्देश दिये गये तथा महिला सम्बन्धी अपराधों में थाना प्रभारी को समय समय पर फीडबैक लेने के निर्देश दिये गये।डीआईजी ने अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही व पर्वों/त्योहारों के दौरान संवेदनशीलता के दृष्टिगत छोटी सी छोटी घटनाओं पर गम्भीरता पूर्वक कार्यवाही करने हेतु जनपद प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए तथा यूपी 112 पर प्राप्त सूचनाओं को पीआरवी वाहनों द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर समयबद्ध निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।डीआईजी ने गम्भीर अपराधों के अभियुक्त जैसे हत्या, लूट, डकैती, गैंगरेप, गौ तस्करी, वाहन चोरों, मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्यवाही करने तथा गैंगस्टर के अभियुक्तों के विरूद्ध धारा 14(1) अंतर्गत संपत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही के निर्देश दिए गये।डीआईजी ने अपराध समीक्षा के दौरान लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा कर विवेचनाओं के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी, सम्मन/वारण्टों का अधिक से अधिक तामीला कराये जाने के कड़े निर्देश दिये गए है। शातिर, अभ्यस्त व हार्डकोर अपराधियों के विरूद्ध अधिक प्रभावी कार्यवाही करते हुए गुण्डा, गैंगस्टर एक्ट, जिलाबदर की कार्यवाही कराते हुये हिस्ट्रीशीट खोलें । सक्रिय गैंग का पंजीकरण करने और पुरस्कार घोषित, गैंगस्टर में वांछित अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये गये। 06 माह से अधिक लंबित विवेचनाओ की सूची बनाकर राजपत्रित अधिकारी समीक्षा कर विवेचनाओ के शीघ्र निस्तारण कराने के निर्देश दिए गये है । क्षेत्र में अवैध खनन, पेड़ो के अवैध कटान, अवैध कच्ची शराब के निष्कर्षण के विरुद्ध कार्यवाही करने के दिए निर्देश । साथ ही डीआईजी ने शासन की प्राथमिकताओं के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए l इस दौरान पुलिस अधीक्षकनगर ज्ञानेंद्र कुमार सिंह व थाना प्रभारी मौजूद रहे।