सताजना आयुष स्वास्थ्य शिविर में 83 रोगियों ने लिया स्वास्थ्य लाभ
खरगोन :-कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशन एवं जिला आयुष अधिकारी डॉ. वासुदेव आसलकर के मार्गदर्शन में शासकीय आयुर्वेद औषधालय बडूद द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र सताजना में निःशुल्क स्वस्थ शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में चर्म रोग, वात रोग, कास रोग, श्वास रोग, ज्वर आदि रोगों का उपचार किया गया। साथ ही कुपोषित बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क औषधियों का वितरण किया गया। सताजना में आयोजित शिविर में 83 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क औषधियों का वितरण किया गया। इस दौरान प्रकृति परीक्षण भी किया गया।
प्रवीण यादव की खबर