A2Z सभी खबर सभी जिले की

स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले रहे डॉक्टर जैन साहब को मनाने पहुंचा आशा ,उषा, आशा सहयोगी संगठन

सरदारपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर में पदस्थ डॉक्टर एम, एल,जैन साहब की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की खबर सुनते ही आशा कार्यकर्ता ,उषा ,आशा सहयोगी संगठन की धार जिला अध्यक्ष संगीता मारु मोयाखेड़ा के नेतृत्व में सरदारपुर ब्लॉक की आशा कार्यकर्ता , उषा,आशा सहयोगी ने डॉक्टर साहब मान जाओ हमें छोड़कर मत जाओ के नारे बाजी करते हुए कहा कि आप सरदारपुर क्षेत्र की जनता और हमारे लिए भगवान हो डॉक्टर एम एल जैन के द्वारा स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले जाने के फैसले को रोकने के लिए एवं यथावत सरदारपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर निरंतर सेवा प्रदान करने के लिए आशा कार्यकर्ता ,उषा ,आशा सहयोगिनी संघ ने निवेदन किया गया एवं डॉक्टर एम एल जैन साहब के कार्यकाल में कोरोना में हजारों लोगों के जीवन दान एवं संपूर्ण नौकरी में कई गरीबों को निशुल्क उपचार की भावनाओं को याद किया एवं पुष्प माला से उनका स्वागत किया गया एवं आशा कार्यकर्ता , उषा, आशा सहयोगी संघ के इंदौर संभाग के अध्यक्ष शंकरलाल मारू सरदारपुर ने बताया कि डॉक्टर मनोहर लाल जैन सरदारपुर के कलयुग के भगवान कहलाते हैं जिनकी इतनी एनर्जी से सेवा देना अपने आप में काबिले तारीफ है जो मरीजों की निशुल्क सेवा देने में रात को रात और दिन को दिन नहीं समझते हैं इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संगीता मारु मोयाखेड़ा, आशा सुपरवाइजर सुनीता सोलंकी, दुर्गा वर्मा, राखी माली, आशा भीयोजा, कलावती, संगीता वसुनिया, सीता चौहान, रेखा दामोदर मिंडा, ममता भाबर, मनु ग्रेवाल, लक्ष्मी मारु, ममता पाटीदार, राजू बालाजाट, सीमा भाबर,आदि कार्यकर्ताएं उपस्थित

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!