गाजीपुर। शेयर मार्केट ट्रेडिंग के नाम पर युवक से 50.26 लाख रुपये ठगी की गई। पीड़ित ने साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।मुहम्मदाबाद कोतवाली के मुर्तजीपुर निवासी नीरज कुमार राय ने बीते 12 दिसंबर को तहरीर देकर पुलिस को बताया कि व्हाट्स एप पर एक व्यक्ति का मेसेज आया कि शेयर मार्केट ट्रेडिंग के लिए ग्रुप ज्वाइन करें। ग्रुप ज्वाइन करने पर उसमें 200 लोग जुड़े पाए गए। इसके बाद ग्रुप में शेयर मार्केट की जानकारी दी गई। बताया गया कि दलाल स्ट्रीट में शेयर खरीदने-बेचने का उनका कांट्रेक्ट है। अगस्त के अंत में पीड़ित सहित 80 लोगों का अलग ग्रुप बनाया गया, जिसमें एप पर अकाउंट बनाया जाता था। इसके बाद लिंक भेजकर उसमें पैसा जमा कराया गया। पूरे सितंबर माह में अलग-अलग कंपनी के शेयर की खरीदारी पीड़ित ने की। पीड़ित ने बताया कि अकाउंट में पैसा दिखाई पड़ रहा था, लेकिन निकालने पर ग्रुप संचालक लाभ शुल्क की मांग करने लगा। कुछ दिन बाद संचालक ने ग्रुप से भी निकाल दिया। तब एहसास हुआ कि उनसे 50.26 लाख रुपये की ठगी हुई है। साइबर थाना प्रभारी अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि मुकदमा दर्जकर मामले की छानबीन की जा रही है।
2,503 Less than a minute