
जिलाधिकारी श्री अरविंद मल्लप्पा बंगारी जी की अध्यक्षता में अभिभावकों, निजी स्कूलों के संचालक व प्रधानाचार्यों, व्यापार मंडल व बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न
जिलाधिकारी महोदय ने निजी स्कूल संचालकों, स्टेशनरी विक्रेताओं को दिए कड़े निर्देश,खरीद के बाद अभिभावकों को खरीदी गईं सभी बुक्स व स्टेशनरी का जीएसटी नंबर युक्त बिल की देंगे स्लिप, सिलेबस से अलग अनावश्यक बुक्स तथा स्टेशनरी न जोड़ें, न वसूलें मनमानी कीमत,सप्लीमेंट्री मैटेरियल यथा ज्योमेट्री बॉक्स, ए-4 साइज सिंगल लाइन कॉपी, तथा अन्य सामान की खरीद हेतु अभिभावक, खुले बाजार में किसी भी दुकान से खरीद को हैं स्वतंत्र
आगरा.04.04.2025.आज जिलाधिकारी श्री अरविंद मल्लप्पा बंगारी जी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अभिभावकों, निजी स्कूलों के प्रधानाचार्यों, व्यापार मंडल व बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी महोदय द्वारा निजी स्कूल संचालकों, स्टेशनरी विक्रेताओं के विरुद्ध विभिन्न सामाजिक संगठनों,अभिभावक संघ आदि द्वारा निरंतर प्राप्त हो रहीं शिकायतों का संज्ञान लेते हुए सर्व प्रथम जिलाधिकारी ने अभिभावकों के पक्ष व शिकायतों की जानकारी ली, जिसमें बताया गया कि निजी स्कूल संचालकों द्वारा संबंधित स्कूल से अधिकृत बुक्स-स्टेशनरी विक्रेताओं, दुकानदारों से ही पुस्तकें, स्टेशनरी, यूनिफॉर्म आदि की खरीद कराई जा रही है तथा अनावश्यक रूप से तय सिलेबस से अलग पुस्तकें,सप्लीमेंट्री मैटेरियल के रूप में अनावश्यक स्टेशनरी, ज्योमेट्री बॉक्स, ए-4 साइज सिंगल लाइन कॉपी आदि विभिन्न सामान खरीद हेतु विवश किया जा रहा है, स्टेशनरी दुकानदारों द्वारा स्टेशनरी तथा किताब खरीद के बाद अभिभावकों को खरीद स्लिप तथा जीएसटी बिल भी अभिभावकों को नहीं प्रदान किया जा रहा, पुस्तक-स्टेशनरी विक्रेताओं द्वारा अभिभावकों को किताबों का पूरा सैट ही खरीदने को मजबूर किया जा रहा है,फुटकर बुक्स नहीं दी जा रहीं।
बैठक में जिलाधिकारी महोदय ने स्कूल संचालकों,प्रिंसिपल तथा स्टेशनरी विक्रेताओं के पक्ष की भी विस्तार से जानकारी ली।
बैठक में जिलाधिकारी महोदय ने निजी स्कूल संचालकों, स्टेशनरी विक्रेताओं कड़े निर्देश देते हुए कहा कि सभी बुक्स-स्टेशनरी विक्रेता,खरीद के बाद अभिभावकों को खरीदी गईं सभी बुक्स व स्टेशनरी का जीएसटी नंबर युक्त बिल की स्लिप देंगे, स्कूल संचालक सिलेबस से अलग अनावश्यक बुक्स तथा स्टेशनरी न जोड़ें, दुकानदारों द्वारा मनमानी कीमत न वसूली जाए,सप्लीमेंट्री मैटेरियल यथा ज्योमेट्री बॉक्स, ए-4 साइज सिंगल लाइन कॉपी, तथा अन्य सामान की खरीद हेतु अभिभावक, खुले बाजार में किसी भी दुकान से खरीद को स्वतंत्र हैं,स्कूल संचालकों तथा स्टेशनरी-विक्रेताओं द्वारा स्टेशनरी को अनिवार्य रूप से अभिभावकों को खरीद हेतु दबाव नहीं बनाया जाएगा। जिलाधिकारी ने निजी स्कूल संचालकों व स्टेशनरी दुकानदारों को स्पष्ट दिशा निर्देश देते हुए कहा कि शिकायत मिलने व उक्त निर्देशों का अनुपालन न करने बालों की जांच करा कठोर विधिक कार्यवाही के साथ संबंधित स्कूलों की मान्यता समाप्ति की संस्तुति के साथ प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
बैठक में जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि स्कूल संचालकों द्वारा अननेसेसरी बुक्स, स्टेशनरी तथा अन्य सामान स्कूल से अधिकृत दुकान से ही खरीद कराना,स्कूल के मोनोग्राम लगी स्टेशनरी, सिलेबस में मनमाने ढंग से अनावश्यक बुक्स तथा स्टेशनरी जोड़ना आदि यूपी सेल्फाइनेंस्ड इंडिपेंडेंट स्कूल (फ़ी रेगुलेशन) एक्ट -2018 के अंतर्गत नियम विरुद्ध व दंडनीय है, ऐसे निजी स्कूल व बुक्स-स्टेशनरी विक्रेताओं को चिह्नित कर विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक श्री चंद्रशेखर, सह- जिला विद्यालय निरीक्षक विश्व प्रताप सिंह,नगर शिक्षा अधिकारी श्री सुमित कुमार, व्यापार मंडल के श्री जय पुरुसनानी, दीपक शरीन, स्कूल संचालक व प्रधानाचार्य, बुक्स-स्टेशनरी विक्रेताओं के प्रतिनिधि व अभिभावक मौजूद रहे।
पत्रकार ब्यूरो चीफ प्रैस रिपोर्टर राजीव सिकरवार वन्दे भारत लाइफ टीवी न्यूज चैनल आगरा उत्तर प्रदेश
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.