A2Z सभी खबर सभी जिले कीअलवरअलीगढ़आगराइन्दौरउज्जैनउत्तर प्रदेशउन्नावकरौलीकानपुरकोटागाज़ियाबादगाजीपुरगुनाग्वालियरचित्रकूटछत्तीसगढ़जबलपुरजयपुरजालौनजैसलमेरजोधपुर जौनपुरझांसीदौसाधोलपुरनई दिल्लीप्रताप गढ़प्रयागराजफतेहपुरफर्रुखाबादफिरोजाबादबदायूँबरेलीबलियाबस्तीबीकानेरबुलंदशहरभिंडभोपालमथुरामध्यप्रदेशमुंबईमुरादाबादमुरैनामेरठमैनपुरीराम मंदिर अयोध्यारायबरेलीलखनऊलखीमपुर खीरीशिमलासंगमनेरसीतापुरहनुमानगढ़हरदोईहापुरहिमाचल प्रदेश

मौसम सम्बन्धी पूर्व चेतावनी तंत्र को बेहतर करने हेतु जनपद में 8 स्वाचालित मौसम केंद्र तथा सभी ब्लॉक में 40 स्वचालित वर्षा मापक किए गए स्थापित ।

पत्रकार ब्यूरो चीफ प्रैस रिपोर्टर राजीव सिकरवार वन्दे भारत लाइफ टीवी न्यूज चैनल आगरा उत्तर प्रदेश

प्रेस विज्ञप्ति

*मौसम सम्बन्धी पूर्व चेतावनी तंत्र को बेहतर करने हेतु जनपद में 8 स्वचालित मौसम केंद्र तथा सभी ब्लॉक में 40 स्वचालित वर्षा मापक यंत्र किए गए स्थापित।*

*अधिसूचित आपदाओं से क्षति के प्रकरणों में कुल तीन करोड़ अठहतर लाख छः हजार पांच सौ रूपये का राज्य आपदा मोचक निधि से किया भुगतान।*

आगरा 26.03.2025/ अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) श्रीमती शुभांगी शुक्ला ने अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने विगत आठ वर्षों में “सेवा” सुरक्षा और सुशासन की दिशा में अभूतपूर्व उपलब्धिया अर्जित की हैं। प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप आपदा प्रबंधन क्षेत्र में भी जनपद स्तर पर क्षमता संवर्धन व राहत बचाव कार्यों में तीव्रता के साथ कार्य किया जा रहा हैं। राहत वितरण प्रणाली को समयबृद्ध व पारदर्शी बनाने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया का शुभारंभ किया गया था, जिससे राहत वितरण की सम्पूर्ण प्रक्रिया पेपरलेस हो गयी हैं। इस वर्ष तद दिनांक तक उक्त योजना के माध्यम से भारत सरकार व् राज्य सरकार द्वारा अधिसूचित कुल 22 आपदाओं जैसे अग्निकांड, डूब कर मृत्यु, सर्पदंश आदि से घटित हुई जनहानियो में प्रति मृतक मु० चार लाख की धनराशि के अनुसार कुल मु० दो करोड़ अड़तालिस लाख रुपए (2,48,00000 रुपए) का भुगतान किया गया हैं, अतिवृष्टि से पशुहानि की घटनाओ में शासनादेश अनुसार मु० इक्कीस लाख पांच सौ रुपए(21,00,500 रुपए) का भुगतान किया गया हैं तथा अग्निकांड, आंधी तूफ़ान व् अतिवृष्टि से घटित हुई मकान क्षति के प्रकरणों में कुल एक करोड़ नौ लाख उन्नतीस हज़ार रुपए (1,09,06,000 रुपए) का भुगतान किया गया हैं। इस प्रकार कुल तद दिनांक तक अधिसूचित आपदाओं से क्षति के प्रकरणों में कुल तीन करोड़ अठहतर लाख छः हजार पांच सौ रूपये (3,78,06,500 रुपए) का भुगतान राज्य आपदा मोचक निधि से किया गया हैं। उक्त के अतिरिक्त कृषि निवेश अनुदान से फसल क्षति के प्रकरणों इस वर्ष सितम्बर माह में हुई अतिवृष्टि मार्च में हुई ओलावृष्टि से फसल क्षति में मु० चार करोड़ तिरासी लाख उन्तालीस हजार तीन सौ इक्कावन रुपए (4,83,39,351 रुपए) का भुगतान किया गया हैं। माह सितम्बर, 2024 में बाढ़ से 450 पीडित परिवारों को राहत सामग्री किट वितरित की गयी।

उन्होंने आगे यह भी बताया कि मौसम सम्बन्धी पूर्व चेतावनी तंत्र को बेहतर करने हेतु जनपद में 8 स्वचालित मौसम केंद्र (Automatic Weather Station) तहसीलों एवं जनपद के सभी ब्लॉक में 40 स्वचालित वर्षा मापक यंत्र (Automatic Rain Guage) की स्थापना की गयी हैं. जिससे मौसम सम्बन्धी पूर्व चेतावनी तंत्र को और बेहतर किया जा सके आपदाओं में क्या करे क्या न करे के प्रचार प्रसार हेतु मंडल मुख्यालय, जनपद मुख्यालय व् तहसील परिसरों एक एक डिजिटल साइन बोर्ड की भी स्थापना की गयी थी उक्त के अतिरिक्त इस वर्ष शीतकालीन अवधि में कुल 32500 कम्बल ससमय क्रय जरूरतमंद लोगो को नि शुल्क वितरित किये गए हैं।

पत्रकार ब्यूरो चीफ प्रैस रिपोर्टर राजीव सिकरवार वन्दे भारत लाइफ टीवी न्यूज चैनल आगरा उत्तर प्रदेश


Discover more from Vande Bharat Live Tv News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Back to top button
error: Content is protected !!

Discover more from Vande Bharat Live Tv News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading