
उज्वल मुर्मू
नेहा प्रवीण
अनु टुडू
दुमका। सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर वाणिज्य विभाग ने एक बार फिर शैक्षणिक उत्कृष्टता का परिचय देते हुए यूजीसी-नेट परीक्षा में सफलता का परचम लहराया है। विभाग के तीन छात्रों ने इस वर्ष आयोजित परीक्षा में सफलता प्राप्त कर विश्वविद्यालय का मान बढ़ाया है। विशेष बात यह है कि पिछले वर्ष भी वाणिज्य विभाग के तीन छात्रों ने यूजीसी-नेट परीक्षा उत्तीर्ण की थी, जो विभाग की निरंतर उत्कृष्ट शैक्षणिक परंपरा को दर्शाता है। इस बार की सफलता में सबसे खास नाम है अनु टुडू, जो वर्तमान में पीजी सेमेस्टर-1 की छात्रा हैं। अनु ने अपने शैक्षणिक सफर की शुरुआत में ही यूजीसी-नेट परीक्षा में सफलता हासिल कर एक मिसाल कायम की है। इतनी प्रारंभिक अवस्था में इस कठिन परीक्षा को उत्तीर्ण करना एक प्रेरणास्पद उपलब्धि है, जिसकी पूरे विश्वविद्यालय में सराहना की जा रही है। दूसरी छात्रा हैं नेहा प्रवीण, जो पीजी सेमेस्टर-4 में अध्ययनरत हैं। नेहा ने पहले भी यूजीसी-नेट परीक्षा उत्तीर्ण की थी, लेकिन उस समय वे केवल पीएच.डी. पात्रता के लिए योग्य हुई थीं। इस बार उन्होंने परीक्षा में और बेहतर प्रदर्शन करते हुए सहायक प्राध्यापक की पात्रता भी प्राप्त कर ली है। यह उपलब्धि उनके सतत परिश्रम और प्रतिबद्धता का परिचायक है। तीसरे छात्र उज्ज्वल मुर्मू, जो सत्र 2022-24 के विद्यार्थी हैं, ने भी इस बार यूजीसी-नेट परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। इन तीनों छात्रों की सफलता के साथ, अब वे सभी सहायक प्राध्यापक की भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए पूरी तरह से पात्र हो गए हैं।
विभाग के शिक्षक डॉ. बिनोद मुर्मू ने सभी सफल छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि ये छात्र शुरू से ही मेहनती और लक्ष्य-निष्ठ थे, इसलिए उनकी सफलता अपेक्षित थी। उन्होंने कहा कि यह सफलता न केवल छात्रों की मेहनत का परिणाम है, बल्कि विभाग के सामूहिक प्रयासों का भी प्रतिफल है।
विभागाध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा कि वाणिज्य विभाग के छात्रों की लगातार यूजीसी-नेट जैसी राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करना विश्वविद्यालय और विभाग – दोनों के लिए अत्यंत गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि विभाग में केवल शैक्षणिक पाठ्यक्रम ही नहीं, बल्कि यूजीसी नेट जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी छात्रों को नियमित रूप से मार्गदर्शन और परामर्श प्रदान किया जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि विभाग के शिक्षक छात्रों को यूजीसी नेट परीक्षा की संरचना, पाठ्यक्रम, रणनीति और तैयारी की विधियों पर निरंतर सहयोग करते हैं। विभाग में आयोजित विशेष काउंसलिंग सत्र और अध्ययन सामग्री छात्रों के लिए बेहद लाभकारी सिद्ध हो रही हैं। उन्होंने सफल छात्रों को आगे जेआरएफ (जूनियर रिसर्च फेलोशिप) प्राप्त करने की सलाह दी और कहा कि यह उपलब्धि न केवल शोध के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करेगी, बल्कि शोध और शिक्षण के क्षेत्र में और आगे बढ़ने का रास्ता भी खोलेगी। उन्होंने आश्वस्त किया कि विभाग छात्रों को आगे भी हरसंभव सहायता प्रदान करता रहेगा।