A2Z सभी खबर सभी जिले कीअजमेरअम्बालाअलवरअलीगढ़आगराआजमगढ़इन्दौरउज्जैनउत्तर प्रदेशउन्नावकरौलीकानपुरकोटागाज़ियाबादगाजीपुरगुनाग्वालियरचित्तोरगढ़चित्रकूटछत्तरपुरछत्तीसगढ़जबलपुरजयपुरजालौनजैसलमेरजोधपुर जौनपुरझांसीदौसाधोलपुरधोलपुरनई दिल्लीप्रताप गढ़प्रयागराजफतेहपुरफर्रुखाबादफिरोजाबादबदायूँबरेलीबलियाबस्तीबीकानेरबुलंदशहरभिंडभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमुंबईमुरादाबादमुरैनामेरठमैनपुरीराजनीति और प्रशासनराम मंदिर अयोध्यारायबरेलीलखनऊलखीमपुर खीरीशिवपुरीसीतापुरहनुमानगढ़हरदोईहरिद्वारहापुरहिमाचल प्रदेश

माननीय मंत्री पर्यटक व संस्कृति विभाग श्री जयवीर सिंह जी महोदय कुछ ही समय में जीआईसी ग्राउंड में प्रदर्शनी मेले का फीता काट कर उध्दाटन, विकास विभाग पुस्तिका का विमोचन, लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित करेंगे ।

पत्रकार ब्यूरो चीफ प्रैस रिपोर्टर राजीव सिकरवार वन्दे भारत लाइफ टीवी न्यूज चैनल आगरा उत्तर प्रदेश

्आगरा में बेकिंग न्यूज ्

*यू0पी0 भारत का ग्रोथ इंजन की थीम पर 03 दिवसीय मेले ’जनपदीय विकास उत्सव’ का मा0 जनपद प्रभारी व पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया शुभारम्भ।*

*उ0प्र0 में गुण्डे व माफियाओं के खिलाफ चलाया अभियान योगी मॉडल के रूप में स्थापित, गुण्डई, अराजकता, चौथ वसूली, अपराध की घटनाओं पर लगी रोक-मा0 जनपद प्रभारी मंत्री*

*प्रदेश, देश ही नहीं, बल्कि विश्व में भी यूपी के लिए अवधारणा बदली, उद्यमी अपना उद्योग स्थापित करने के लिए हैं इच्छुक-मा0 जनपद प्रभारी मंत्री*

*मा0 प्रभारी मंत्री जी द्वारा सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के 08 वर्ष व केन्द्र सरकार के 10 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रकाशित पुस्तक एवं वन विभाग द्वारा प्रकाशित पुस्तक का किया विमोचन/अनावरण।*

आगरा 25-03-2025/प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के 08 वर्ष व केन्द्र सरकार के 10 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर केंद्र सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार ने ’सेवा, सुरक्षा और सुशासन की दिशा में अर्जित अभूतपूर्व उपलब्धियां को जन-जन तक पहुचानें के उद्देश्य से यू0पी0 भारत का ग्रोथ इंजन की थीम पर जीआईसी ग्राउण्ड आगरा में 03 दिवसीय मेले ’जनपदीय विकास उत्सव’ का शुभारम्भ मा0 जनपद प्रभारी व पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

मेले में उपस्थित दर्शकों को सम्बोधित करते हुए मा0 जनपद प्रभारी व पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह ने कहा कि वर्ष 2017 से पहले उ0प्र0 में गुण्डई, अराजकता, चौथ वसूली, अपराध की घटनायें होने के कारण उ0प्र0 एक बीमारू राज्य के तौर पर जाना जाने लगा था, जिसके कारण उ0प्र0 का विकास, उ0प्र0 का औद्योगिकीकरण, रोजगार सब ठप हो गये थे, उ0प्र0 में प्रदेश के यशस्वी मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद गुण्डई, अराजकता, चौथ वसूली, अपराध की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए दृ़़ढ़ निश्चय के साथ कार्य किया गया और इसी का परीणाम है कि आज उ0प्र0 भारत का ग्रोथ इंजन कहा जाने लगा है। उन्होंने कहा कि उ0प्र0 के युवा व्यापारी, उद्यमी सभी को कानून से न्याय के साथ साथ विकास का लाभ मिले। मा0 मुख्यमंत्री जी ने एक निर्धारित योजनाबद्ध तरीके से बदलाव की धारा बहाई है, किसानों के लिए ़ऋण माफी, किसान सम्मान निधि, सरकारी कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग का लाभ देने के साथ साथ व्यापारी, उद्यमी, बेरोजगार आदि को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित कर उन्हें सामाजिक व आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाया है। उन्होंने उ0प्र0 में गुण्डे व माफियाओं के खिलाफ जो अभियान चलाया वह योगी मॉडल के रूप में स्थापित हो चुका है और आज देश के अन्य राज्यों में भी उसको लागू करने की मांग की जा रही है।

मा0 जनपद प्रभारी मंत्री ने कहा कि जबसे प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार बनी है तबसे यूपी में न कोई दंगा हुआ है और न ही कोई कर्फ्यू लगा है, सबकुछ चंगा है। प्रदेश, देश ही नहीं, बल्कि विश्व में भी यूपी के लिए अवधारणा बदली है और उद्यमी अपना उद्योग स्थापित करने के लिए इच्छुक हैं, जिसका साक्षात उदाहरण ग्लोबल इन्वेस्टर्स सम्मिट है, जिसमें उद्योगपतियों द्वारा लगभग 40 लाख करोड़ के एमओयू हस्ताक्षरित किये गये थे और मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की गरिमामई उपस्थिति में ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी में लगभग 10 लाख करोड़ के औद्योगिक निवेश को धरातल पर उतारा गया। उन्होंने कहा कि देश को विश्व गुरू बनाने की राह में सर्वें भवंतु सुखिना, सर्वे संतु निरामयी धारणा के साथ आगे बढ़ रहा है और सनातन धर्म का सम्वर्धन, परम्परा, आदर्शों के साथ साथ विकास की यात्रा पर आगे बढ़ रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री जी की दूरगामी सोच का परीणाम है कि प्रयागराज में दिव्य व भव्य महाकुम्भ का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 66 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान कर सनातन परम्परा में अपनी आस्था व्यक्त की। उन्होंने कहा कि प्रदेश उनके नेतृत्व में नित नये कीर्तिमान स्थापित करते हुए भारत को सुदृढ़ अर्थव्यवस्था के रूप में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि बड़े टैक्सेशन के रूप में उत्तर प्रदेश को एक बड़ी पूंजी मिल रही है और उत्तर प्रदेश एक बड़े टैक्सेशन के रूप में उभर कर आया है। छह एक्सप्रेस वे संचालित है 11 नए एक्सप्रेस-वे पर काम चल रहा है। गोकुल से वृन्दावन तक क्रूज चलाने की योजना को जल्द धरातल पर लाने के लिए योजनावद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनपद में 567 करोड़ से खेरिया एयरपोर्ट पर नया टर्मिनल बनाया जा रहा है, टर्मिनल बनने से देश विदेश के लोगों की यात्रा सुगम होगी। आगरा में स्मार्ट सिटी 978 करोड़ के कार्य कराए गए हैं तथा पूर्णिमा रात के अलावा ताजमहल को हर रात खोलने की योजना पर प्रदेश सरकार कार्य कर रही है।

मेले को सम्बोधित करते हुए मा0 विधायक श्री पुरूषोत्म खण्डेलवाल ने कहा कि जव देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी गुजरात के मुख्यमंत्री हुआ करते थे तब उन्होंने आमजन से कहा था कि हमारी केन्द्र में सरकार बनवा दो और हम आप लोगों को पीने के लिए गंगा जल उपलब्ध करायेगें और आज हमारे घरों में गंगाजल आ रहा है। उन्होने कहा कि आगरा एक ऐसा शहर है जिसकी चारों दिशाओं में शिवालय और मध्य में मनकामेश्वर तथा रावली शिवालय है। सभी शिवालयों में पर्यटन एवं संस्कृति विभाग द्वारा जीर्णाद्धार और सौन्दर्यीकरण का कार्य कराया जा रहा है। उन्होने कहा कि पालीवाल पार्क में अंग्रेजों के द्वारा स्थापित जॉनसन पब्लिक लाईब्रेरी थी, जिसका नाम बदलकर अब देश के प्रख्यात सहित्यकार श्री अजीत भटनागर के नाम पर कर दिया गया है। उन्होने मांग की कि उस लाइब्रेरी का विश्व स्तरीय लाइब्रेरी बनाया जाये। इसके अलावा उन्होने आगरा में बैराज की मांग करते हुए कहा कि आगरा में यदि बैराज बन जायेगा तो आगरा रेगिस्तान बनने से बच जायेगा।

मेले को सम्बोधित करते हुए मा0 विधायक श्री छोटेलाल वर्मा ने कहा कि जब से प्रदेश में मा0 योगी आदित्य नाथ के नेतृत्व में सरकार का गठन हुआ तब से उत्तर प्रदेश रामराज्य बनने की ओर आगे बढा है। उन्होने कहा कि मा0 योगी आदित्य नाथ के नेतृत्व में पहली सरकार का गठन होने के तुरन्त बाद प्रदेश के किसानों को कर्जा माफ कर किसानों के हित में कार्य किया। करोनो काल में जब लागों के काम धंधे बन्द हो गये थे तब प्रदेश सरकार ने हर जरूरतमंद को प्रशासन की मदद से माह में दो बार राशन वितरण कराया गया और आज भी राशन कार्ड के माध्यम माह में एक बार राशन दिया जा रहा है। वहीं गरीबों व बुजुर्गों को सस्ते व अच्छे इलाज दिलाने के लिए आयुष्मान कार्ड के माध्यम से उच्च स्तरीय चिकित्सीय सुविधा दिलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि जहां देश में पहले एक राष्ट्र दो झण्डे और दो संविधान थे, हमारी केन्द्र सरकार के दृढ़ निश्चय के कारण अब भारत में एक राष्ट्र, एक झण्डा और एक संविधान है।

मेले को सम्बोधित करते हुए मा0 विधायक डा0 जीएस धर्मेश ने कहा कि पहले प्रदेश में गुण्डे माफियाओं का राज था, मा0 योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद गुण्डे व माफियाओं पर कार्यवाही करते हुए प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाया है, जिसके कारण आज देश का हर उद्यमी प्रदेश में निवेश करने के लिये लालायित है, उन्होंने आगे कहा कि युवाओं को नकल विहीन परीक्षा कराकर तथा रोजगार के अवसर प्रदान कर आगे बढ़ने के लिए भी प्रेरित किया है। प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा व सशक्तिकरण के लिए हर थाने में महिला हेल्प डेस्क की स्थापना महिलाओं के लिए रोजगार के नये अवसर प्रदान कर उन्हें स्वावलम्बी भी बनाया जा रहा है।

तत्पश्चात मा0 प्रभारी मंत्री जी सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के 08 वर्ष व केन्द्र सरकार के 10 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रकाशित पुस्तक एवं वन विभाग द्वारा प्रकाशित पुस्तक का विमोचन/अनावरण किया गया।

तत्पश्चात मा0 प्रभारी मंत्री जी के कर कमलों द्वारा निपुण विद्यालय के प्रधानाचार्यों, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी के लाभार्थियों, ओडीओपी के तहत टूलकिट, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनान्तर्गत लाभार्थियों को प्रशस्तिपत्र तथा कृषि यंत्रों पर अनुदान के प्रमाण पत्र आदि देकर सम्मानित किया गया। उक्त के पूर्व मा0 प्रभारी मंत्री जी द्वारा मेला परिसर में लगे विभिन्न विभागों के 58 स्टालों का फीता काटकर शुभारम्भ किया गया तथा स्टालों पर जाकर विभाग द्वारा संचालित लाभार्थीपरक योजनाओं की विस्तार से जानकारी प्राप्त की तथा सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के 08 वर्ष व केन्द्र सरकार के 10 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर लगाई गई प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारम्भ किया गया तथा प्रदर्शनी का अवलोकन कर सराहना की।

मेले में मा0 महापौर श्रीमती हेमलता दिवाकर, मा0 विधायक श्री धर्मपाल सिंह, मा0 महानगर अध्यक्ष श्री राजकुमार गुप्ता, मा0 जिला अध्यक्ष श्री प्रशान्त पौनियां, जिलाधिकारी श्री अरविन्द मल्लप्पा बंगारी, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह, गणमान्य नागरिक व प्रशासनिक अधिकारीगण सहित भारी संख्या में आमजन आदि उपस्थित रहें।

पत्रकार ब्यूरो चीफ प्रैस रिपोर्टर राजीव सिकरवार वन्दे भारत लाइफ टीवी न्यूज चैनल आगरा उत्तर प्रदेश


Discover more from Vande Bharat Live Tv News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Back to top button
error: Content is protected !!

Discover more from Vande Bharat Live Tv News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading