कोरबा:- ताजा घटना सर्वमंगला-कनकी मार्ग की है, जहां शुक्रवार सुबह एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल हादसे का शिकार हो गई। इस दुर्घटना में पिता और पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक, बालको के भद्रापारा निवासी पिता-पुत्र किसी काम से मोटरसाइकिल से जा रहे थे। सर्वमंगला-कनकी मार्ग पर उनकी तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गिर गई। राहगीरों ने घटना को देखा और तुरंत मदद के लिए आगे आए।
राहगीरों ने 112 डायल को फोन कर हादसे की सूचना दी। 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के अनुसार, दोनों की हालत गंभीर है और उनका इलाज जारी है।