
जिला कलेक्टर ने विराटनगर क्षेत्र के सीएचसी, पीएचसी तथा श्री अन्नपूर्णा रसोइयों का किया औचक निरीक्षण
भारत कुमार शर्मा / वंदे भारत
कोटपूतली-बहरोड :- जिला कल्पना अग्रवाल कलेक्टर शनिवार को ने विराटनगर क्षेत्र के सीएचसी, पीएचसी तथा श्री अन्नपूर्णा रसोइयों का निरीक्षण किया। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आतेला, श्री अन्नपूर्णा रसोई भाब्रू तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिलवाड़ी का औचक निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आतेला के निरीक्षण के दौरान बिल्डिंग के गलियारे में रखी दवाइयां को लेकर नाराजगी जताई तथा सभी दवाइयों को व्यवस्थित सही जगह पर रखने का निर्देश दिये तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डिलीवरी की सुविधा होने के बावजूद भी डिलीवरी क्यों नहीं हो रही है ।इसके बारे में जिला कलेक्टर ने पूछा तो प्रभारी अधिकारी इसका उचित जवाब नहीं दे पाए तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डिलीवरी शुरू करने को लेकर अग्रवाल ने विराटनगर उपखंड अधिकारी को 7 दिन बाद वस्तुस्थिति के बारे में रिपोर्ट जिला कलेक्टर को देने के लिए निर्देशित किया।इसके बाद कलेक्टर ने अन्नपूर्णा रसोई भाब्रू का निरीक्षण किया रसोई में दाल तथा चावल ही परोसे जाने को लेकर तथा सिर्फ 6 लोगों की ही पर्ची कटी देखकर नाराजगी जताई व रसोई प्रभारी को मेन्यू के अनुसार खाना देने था तथा राज्य सरकार के निर्देशानुसार जितने लोगों को खाना दिया जाना है उतने लोगों को खाना दिया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
तदोपरांत जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिलवाड़ी का निरीक्षण किया वहां फैली गंदगी तथा डिलीवरी सुविधा होने के बावजूद भी डिलीवरी नहीं होने को लेकर जिला कलेक्टर ने नाराजगी जताई तथा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी उपस्थित नहीं थे उनको नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।