[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबरदेशराजस्थान

नौतपा काल में बेजुबान पक्षियों के लिए बांधे परिंडे

श्री जमवाय ग्राम विकास संस्था की पहल

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

नौतपा काल में बेजुबान पक्षियों के लिए बांधे परिंडे

झुंझुनूं (उदयपुरवाटी) वंदे भारत लाईव टीवी संवाददाता

वर्तमान समय में चल रही नौतपा काल की भीषण गर्मी से बेजुबान जानवरों के लिए श्री जमवाय ग्राम विकास संस्था के तत्वावधान मे एक परिंडा बेजुबानों के नाम मुहिम संचालित की गई है । जिसके अंतर्गत भोड़की में श्री जमवाय ग्राम विकास संस्था के तत्वावधान मे 15 परिंडे डॉ मुकेश कुमार, वीरेंद्र सिंह, अमरचंद , जगावर सिंह, विकास , गोपी चंद के द्वारा लगाए गए।

इसके अलावा सार्वजनिक पुस्तकालय के कार्यकर्ताओं द्वारा भी पक्षियों के लिए पानी के परिंडे लगाए गए । कार्यकर्ताओं द्वारा परिंडे में जल की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी भी ली गई। पुस्तकालय टीम के सदस्यों के द्वारा शहीद रामचंद्र सिंह स्मारक, शहीद विक्रम सिंह स्मारक, पुस्तकालय प्रांगण, बालाजी मंदिर, गणेश जी मंदिर बास मोहल्ला, पंचायत परिसर आदि स्थानों पर परिंडे लगाए गए । टीम के सदस्यों जिनमें भंवर सिंह मीणा, महावीर प्रसाद मीणा, शीशपाल कुमावत , मुकेश मीणा , वीरेंद्र मीणा , विकास रिया , गोपीचंद जांगिड़, राकेश, शीशराम, गीगाराम, तैयब, ओमप्रकाश, बिट्टू टेलर, विजय, सुवालाल सहित ग्रामीणों द्वारा परिंडे लगाए गए ।

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!